Yuva Udaan Yojana: कांग्रेस सरकार ने किया ऐलान की सरकार बनने पर सरकार देगी युवाओ को 8,500 रुपए |
Yuva Udaan Yojana: दिल्ली मे कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और कांग्रेस सरकार द्वारा एक नई योजना युवा उड़ान योजना की घोषणा की और यह दावा गारंटी के साथ किया की कांग्रेस सरकार बनने के बाद सरकार युवाओ को हर महीने रोजगार प्रदान करेगी |
Yuva Udaan Yojana क्या है
युवा उड़ान योजना कांग्रेस सरकार के द्वारा घोषणा की हुई योजना है इस योजना के तहत कांग्रेस सरकार प्रत्येक युवा को 8,500 रुपए प्रति महीने देगी इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार और दिव्यंजनो युवाओ को लाभ प्रदान करने का है यह योजना कांग्रेस सरकार के सत्ता मे आने के बाद ही शुरू होगी |
सचिन पायलट का बयान
राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा की अगर कांग्रेस सरकार सत्ता मे आती है तो कांग्रेस सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओ को चाये लडका हो या लडकी सभी को हर महीने 8,500 रुपए दिए जाएंगे यह रुपए एक साल तक युवाओ को दिए जाएंगे पायलट ने यह भी कहा की पार्टी सत्ता मे आने की हरसंभव कोशिश कर रही है |
दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है। अगर युवा हतोत्साहित होगा तो ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 12, 2025
इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपए… pic.twitter.com/sm4hPYjvUs
कांग्रेस पूरा करेगी वादा
चीफ देवेंद्र यादव ने कहा युवा उड़ान योजना हम उनके लिए लाये है जो शिक्षित और बेरोजगार है बेरोजगारी की वजह से युवा नशे की तरफ बढ़ रहे है उन युवाओ को इसलिए रोजगार देने के लिए पार्टी ने यह फैसला किया है हम प्राइवेट विकास कंपनी पर भी कार्य कर रहे है |