TVS Apache RTX: टीवीएस अपाचे आरटीएक्स से पर्दा उठ गया है जिसने KTM की धड़कने बढ़ा दी है |
TVS Apache RTX: भारत मे TVS कंपनी ऑटोमोबाइलस मे एक जानी मानी है अब TVS ने अपनी एक और दमदार मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है TVS ने TVS APACHE RTX को उजागर कर दिया है जिसका इन्तजार भारत मे बहुत लम्बे समय से हो रहा था TVS ने दिल्ली के प्रगति मैदान मे शुरू हो चुके ऑटो एक्सपो 2025 मे TVS ने TVS APACHE RTX को उजागर कर दिया है जो की दिखने मे बहुत ही दमदार और शानदार लग रही है इस मोटरसाइकिल के साथ और भी बाइक इस सेंगमेंट मे एंट्री मारने वाली है यहां इस समय इसमें हिमालयन हीरो ,रॉयल एनफील्ड ,सुजुकी वी-स्ट्रोम एस एक्स जैसी बाइको का दबदबा बना हुआ है |
TVS Apache RTX: लुक्स मे है दमदार
टीवीएस कंपनी अपने मोटरसाइकिलों मे तगडी डिज़ाइन के लिए जानी जाती है जो की दिखने मे शानदार लगती है ऐसे ही TVS ने इस TVS APACHE RTX के लुक्स मे भी कोई कटौती नहीं की है इस बाइक मे सेमि फेयर्ड बॉडीवर्क दिया है और आगे की तरफ सुनहरे यूएसडी फोर्क्स दिए है यह स्टैंडर्ड मॉडल के मामले मे बहुत हलके है इस बाइक के अगली तरफ विंडस्क्रीन ,एक बड़ा फ्यूल टैंक ,अंडरबेली और डुअल टन कलर के जैसे पैन दिए है |
दमदार है यह बाइक
TVS की तरफ से यह एक दमदार बाइक होने वाली है जिसमे आपको एक नया आरटी-एक्सडी4 नया और दमदार इंजन दिया है इस इंजन मे 300 का नया लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो की 34 बीएचपी ताकत और 28.5 NM पीक टॉर्क जेनरेट करता है इस मोटरसाइकिल मे नया और दमदार इंजन लगने के बाद यह बाइक RTX आरटी वी ब्रांड की पहली बाइक बन गई है जिसमे नया इंजन दिया गया है इस इंजन का 2024 मे अनावरण किया गया था जो राइड वायर तकनीक पर काम करती है कंपनी ने इस इंजन मे 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए है |