Sky force Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स का बेहतरीन ट्रेलर हुआ रिलीज

Sky force Trailer: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काईफोर्स का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है |

Sky force Trailer

Sky force Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म का उनके फैंस बहुत दिनों से इन्तजार कर रहे थे लेकिन अब उनके फैंस का यह इन्तजार खत्म होने जा रहा है क्योकि अक्षय की आने वाली फिल्म स्काईफाॅर्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया है स्काईफोर्स का ट्रेलर देशभक्ति से भरा हुआ पूरा ट्रेलर नजर आ रहा है इस ट्रेलर मे अक्षय कुमार एक फौजी की भूमिका मे नजर आ रहे है अक्षय के साथ वीर पहारिया भी फौजी की भूमिका मे नजर आ रहे है यह वीर पहारिया की पहली बॉलीवुड फिल्म होने वाली है |

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 1965 मे हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की है इस युद्ध मे भारतीय स्काईफोर्स पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला किया था यह हमला भारतीय एयरफोर्स के द्वारा किया गया सबसे बड़े हमला माना जाता है यह फिल्म देशभक्ति और दमदार एक्शन से भरपूर होने वाली है |

क्या अक्षय कुमार का होगा कमबैक

पिछले साल 2024 अक्षय कुमार की फिल्मो के लिए कुछ खास नहीं रहा 2024 मे अक्षय कुमार की चार फिल्मे सिनेमाघरो मे रिलीज हुई सरफिरा ,बड़े मिया छोटे मिया ,खेल खेल मे और सिंगम अगेन इन चार फिल्मो मेसे केवल सिंघम अगेन ही बॉक्स ऑफिस ठीक ठाक बिज़नेस कर सकी और बाकी सारी फिल्मे फ्लॉप रही अब अक्षय कुमार अपनी नई 2025 की पहली फिल्म स्काईफोर्स लेकर गणतंत्र दिवस पर लेकर आ रहे है स्काईफोर्स 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरो मे आएगी |

Leave a Comment