Saif Ali Khan Security: इस बड़े अभिनेता को मिली सैफ अली खान की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी

Saif Ali Khan Security: सैफ अली खान को आज मंगलवार के दिन लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है | सैफ के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के दौरान सैफ की सिक्योरिटी करता दिखा बॉलीवुड का यह बडा अभिनेता |

Saif Ali Khan Security: सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद अभिनेता को आज यानी मंगलवार को लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है | दरअसल 16 जनवरी की रात को एक हमलावर ने सैफ अली खान के अपार्टमेंट मे अभिनेता पर हमला कर दिया जिसके कारण सैफ अली खान के शरीर पर बहुत चोटे आई | उसके बाद अभिनेता को लीलावती हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया और अभिनेता की कई बडी सर्जरी होने के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया |

लेकिन सैफ अली खान पर हुए इतने बड़े हमले को लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे है और उनमे से सबसे बडा सवाल है अभिनेता की सिक्योरिटी को लेकर क्योकि सैफ अली खान बॉलीवुड के इतने बड़े अभिनेता होकर और उनकी इतनी बड़ी सिक्योरिटी होकर भी कोई हमलावर उनके घर मे कैसे घुस गया |

Saif Ali Khan Security: रोनित रॉय करेंगे अब सैफ की सुरक्षा

सैफ अली खान पर हुए इतने बड़े हमले के बाद अभिनेता ने अपनी सारी सिक्योरिटी और बॉडीगॉर्डस को बदल दिया है | आज जब सैफ लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर बाहर आये तो बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय उनकी सिक्योरिटी सभालते हुए नजर आये | दरअसल रोनित रॉय फिल्मो मे एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते है और रोनित की यह एजेंसी बड़े-बड़े अभिनेता और नामी हस्तियों की सिक्योरिटी संभालती है | और अब रोनित रॉय और उनकी सिक्योरिटी एजेंसी अब सैफ अली खान की सिक्योरिटी करेगी |

सैफ के घर मे लगाए और CCTV कैमरा

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके घर पर और सिक्योरिटी के साथ-साथ और ज्यादा CCTV कैमरे लगाए जा रहे और उनकी अभिनेता की बालकनी मे भी CCTV कैमरे लगाने का काम चल रहा है |

Leave a Comment