Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ आज रात खुनी हमला जिसको लेकर पुरे बॉलीवुड मे हलचल जाने पूरी खबर |

Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके आपर्टमेंट मे किसी अज्ञात शख्स द्वारा चाक़ू से अभिनेता और उनके परिवार पर हमला कर दिया दरअसल बात बीती रात की है जब सैफ अली खान और उनकी फैमिली अपने अपार्टमेंट मे सो रही थी तभी उनपर यह हमला हुआ यह मामला चोरी का बताया जा रहा है फिलहाल यह मामला पुलिस की हिरासत मे है |
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान हुए बुरी तरह जख्मी
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर अभिनेता पर कई चोट आई है जिसके कारण सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है बता दे सैफ अली खान के शरीर पर कई गंभीर चोट बताई जा रही है उनमे से सबसे बड़ी चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास बताई जा रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला रात के तकरीबन 2 बजे हुआ फ़िलहाल अभिनेता का इलाज चल रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह खतरे से बाहर है |
केयर टेकर से हुई थी बहस
पुलिस के बयान के मुताबिक चोर को सैफ अली खान के अपार्टमेंट मे घुसते हुए अभिनेता के घर के केयर टेकर ने देख लिया था उसके बाद केयर टेकर और चोर के बीच बहस हुई और उन दोनों की बहस को सुनकर सैफ अली खान बाहर आये और चोर से भीड गए जिसके बाद चोर ने अपने चाक़ू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया |
सैफ अली खान पर हुए हमले पर जूनियर NTR ने दी प्रतिक्रिया
सैफ अली खान साथ देवरा फिल्म मे करने वाले साउथ अभिनेता जूनियर NTR ने अभिनेता पर हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसने उन्होंने कहा है की सैफ सर पर हुए हुए हमले को लेकर काफी दुखी हूँ उनके शीघ्र ठीक होने की मनोकामना करता हूँ |