rtps bihar: बिहार मे जाति ,आवास और आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये

rtps bihar: RTPS बिहार सरकार के द्वारा चलाए जाने वाला ऑनलाइन ई डिस्ट्रिक्ट सेवा है अगर आप बिहार से हो और जाति ,आवास ,आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हो तो आप RTPS बिहार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बनवा सकते हो|

rtps bihar: जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र हमारे भारत देश मे एक बहुत ही महत्व दस्तावेज है जो की हमारे देश की सभी सरकारे और बिहार सरकार मे भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है जाति प्रमाण पत्र से उम्मीदवार की जाती,धर्म के बारे मे पता पड़ता इस सर्टिफिकेट से बहुत सारे लाभ भी मिलते है|

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र- आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • पता का सर्टिफिकेट की आप कहा पर रहते हो|
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

rtps bihar: आवास प्रमाण पत्र

आवास प्रमाण पत्र से यह प्रमाण मिलता है की हम कहा के निवासी है कहा के रहने वाले है जैसे पानी और बिजली के कनेक्शन के लिए हमे आवास प्रमाण पत्र की आवश्कता पडती है|

आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पैनकार्ड
  • राशन कार्ड

rtps bihar: आय प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया है इस प्रमाण पत्र के द्वारा राज्य की सरकार को नागरिको की आय सम्बन्धी जानकारी का पता लगता है यह प्रमाण पत्र युवाओं की नौकरियों के लिए भी महत्वपूर्ण है|

इन जरुरी प्रमाण पत्रों को आप RTPS BIHAR ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बनवा सकते हो|

Leave a Comment