Royal Enfield Himalayan 750 Spy: रॉयल एनफील्ड हिमालयन का लुक और फीचर्स का खुलासा

Royal Enfield Himalayan 750 Spy: आने वाली Royal Enfield Himalayan की साफ़ तस्वीरें आ चुकी है जिसमे 750 cc से चलने वाली बाइक Royal Enfield Himalayan 750 Spy का खुलासा हुआ|

Royal Enfield Himalayan 750 Spy: लोग बहुत समय से 750 CC से चलने वाली बाइक Royal Enfield Himalayan का बहुत समय से इन्तजार कर रहे थे लेकिन बहुत जल्द यह इन्तजार खत्म हो जायेगा क्योकि हाल ही मे दक्षिणी यूरोप मे इस बाइक का परीक्षण करते हुए देखा गया फिलहाल इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है लेकिन Royal Enfield Himalayan 750 Spy 2026 तक लॉन्च हो सकती है फिलहाल कंपनी ने इस बाइक नाम R2G दे रखा है|

Royal Enfield Himalayan 750 Spy: के फीचर्स

Royal Enfield Himalayan 750 Spy को इसकी पिछली सारी बाइको से बेहतर और शानदार बनाया जा रहा है क्योकि इसमें नई तकनीकों का इस्तमाल किया जा रहा है जिससे Himalayan 750 बाइक शानदार निकले और लोग इसे पसंद करे इसमें 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पोक व्हील सेटअप दिया जायेगा जो की एडजस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्स और एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आएगा और इस बाइक मे नई विंडस्क्रीन और फ्रंट कॉउल दिया गया है जो इसके टूरिंग और एडवेंचर करने के लिए उपयुक्त बनाएगा बाइक की सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए बाइक मे ड्यूल फ्रंट डिस्क सेटअप और byber केलिपर्स का इस्तमाल किया गया है और इस बाइक मे TFT डिस्प्ले के साथ गियर पोजीशन इंडिकेटर,नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अनेक प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे|

Royal Enfield Himalayan 750 Spy: इंजन और प्रदर्शन

Royal Enfield Himalayan 750 Spy मे 750CC का इंजन होगा जो पिछले इंजन 650CC से ज्यादा ताकतवर है यह इंजन 50 से अधिक BHP और 55 से अधिक NM टॉर्क जेनरेट करेगा इसे 6 स्पीड ट्रांसजेशन के साथ जोड़ा जायेगा बाइक का फ्यूल का टैंक भी बडा है जो लम्बी यात्राओ मे सहायता करेगा|

Royal Enfield Himalayan 750 Spy: कीमत और लॉन्च

Royal Enfield Himalayan 750 Spy: 2026 तक मार्केट मे लॉन्च हो सकती है लेकिन यह बाइक की कीमत अन्य बाइको की तुलना मे मेहेंगी आएगी यह बाइक एडवेंचर और टूर करने वाले लोगो को और बाइको को पसंद करने वाले लोगो को बहुत पसंद आएगी|

Leave a Comment