Railways: भारतीय रेलवेज दिल्ही से श्रीनगर के लिए नए साल मे ट्रैन चलाने वाली है जिसमे स्लीपर कोच के यात्रियों को हीटर और गर्म पानी की सुविधाये मिलेंगी|

भारतीय Railways
नए साल को दिल्ली से कश्मीर जाने वाले यात्रिओ का सफर आरामदायक होने जा रहा है क्योकि भारतीय रेलवे नए साल 2025 से दो नई ऐसी ट्रेने चलाने जा रहा है उन दो नए ट्रेनों मे यात्रिओ को नए सुविधाएं मिलेंगी जिससे यात्रिओ का सफर आरामदायक और खुशहाल बीतेगा|
यह ट्रेने दिल्ली से कश्मीर तक चलाई जाएगी क्योकि दिसंबर और जनवरी के महीनो मे कश्मीर मे बहुत ठण्ड व् वर्फबारी हो जाती है और तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच जाता है इसीलिए भारतीय रेलवे ने नए साल से इन दो ट्रेनों के स्लीपर कोच मे यात्रिओ के लिए गर्म हीटर और गर्म पानी की व्यवस्था की है| हलकी द्वतीय कोच मे हीटर की व्यवस्था नहीं होगी|
यह दोनों ट्रैन मात्र 13 घंटो मे दिल्ली से श्रीनगर तक की दुरी तय करेगी इन दोनों ट्रेनों की नए साल पर उद्घाटन होनी की उम्मीद है |

पहली ट्रैन दिल्ली से श्रीनगर तक का सफर 13 घंटो मे तय करेगी और यह ट्रैन 359 मीटर ऊंचे चेनाब ब्रीज को पार करके जायेगी यात्रिओ को यह एक ही ट्रैन श्रीनगर तक ले जाएगी|
और दूसरी ट्रैन कटरा-बारामुला रुट के लिए चेयर सीटिंग के साथ लांच की जाएगी इस ट्रैन की सुविधाओं मे ठण्ड से बचने के लिए पानी टंकियों मे सिलिकॉन हीटिंग पेड की व्यवस्था है और इसमें ट्रैन मे 8 कोच होंगे कश्मीर मे ठण्ड माइनस तक पहुंच जाती है और ट्रैन के कांच पर वर्फ जम जाती है जिससे लोको पायलट को परेशानी होती है इसलिए इस ट्रैन मे फ्रंट गिलास को स्पेशल एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट के साथ डिजाइन किया गया है ताकि लोको पाइलट को कोई परेशानी न हो|