Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: हमारे देश मैं बहुत सारी ऐसी योजनाए सरकार के द्वारा चलायी जाती है जो महिलाओ के लिए होती है ऐसे ही Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana(pmmvy) है जो महिलाओ को लाभ देने के लिए चलाई जाती है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना गर्भवती महिलाओ को लाभ पहुंचाने के लिये है इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे गर्भवती महिलाये अपने बच्चे की ठीक से देखभाल कर सके जिससे गर्भवती महिलाओ को Pregnancy के दौरान उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े|
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिये आवेदन 2025
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana मै आपको ऑनलाइन\ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आप pmmvy.wcd.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती है या ऑफलाइन किसी इ – मित्रर सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकती है या आप अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकती है|
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: वर्ष 2017 मै चलाई गई थी जिसमे गर्भवती महिलाओ और उनके बच्चे की देखभाल के लिए केंद्र सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया था इस योजना से गर्भवती महिलाओ और स्तनपान करने वाली महिलाओ को लाभ मिला जिससे उनका पविवार खुशहाल बना रहे|
जरुरी जानकारी
इस योजना का लाभ स्तनपान और गर्भवती महिलाये ही उठा सकेंगी|
इस योजना मै सभी महिलाओ को लाभ दिया जायेगा चाये वो किसी जाती किसी धर्म या किसी भी समुदाये से हो|
इस योजना का लाभ आप तभी उठा सकती हो आपकी उम्र 19 या उससे अधिक हो|
इस योजना मै आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका व् आशा भी लाभ ले सकती है|
जरुरी दस्तावेज़
बैंक खाता पासबुक
माता व् पिता का पहचानपत्र (होने वाले बच्चे के)
माता व् पिता का आधारकार्ड (होने वाले बच्चे के)
पीचीइसी व् सरकारी हॉस्पिटल से स्वास्थ्य दस्तावेज़|
आप इस तरह Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ उठा सकती है|