OPPO Reno13 और OPPO Reno13 Pro स्टाइलिश स्मार्टफोन की भारत की लॉन्च डेट अनाउंस इस दिन आएगा फोन

OPPO ने OPPO Reno 13 सीरीज की भारत मे लॉन्च की तारीख अनाउंस कर दी है OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro भारत मे 9 जनवरी को लॉन्च होंगे |

OPPO Reno सीरीज की भारत मे लॉन्च डेट OPPO के द्वारा कर दी गई है OPPO ने इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन और कलर वैरिएंट को लेकर टीज किया था अब ओप्पो ने इस सीरीज की भारत मे लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है ब्रांड की और से OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 pro की लॉन्च डेट भारत मे 9 जनवरी राखी गई है | ओप्पो 13 सीरीज के यह स्मार्टफोन 9 जनवरी शाम 5 बजे लॉन्च किये जाएंगे |

OPPO Reno 13 की स्पेसिफिकेशन्स

Display: ओप्पो रेनो 13 स्मार्टफोन मे 6.59 इंच की 1.5 के अल्ट्रा हाई डेफीनेशन डिस्प्ले दी गई है यह पंच हॉल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो की अमोलेड पैनल पर बनी है इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट 240Hz टच सेंपलिंग रेट 1200निट्स ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते है |

कैमरा: फोटो के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर LED फ़्लैश से लैस एफ 1.8 अपचर वाला 50 मेगापिक्सेल सोनी OIS मैन सेंसर मौजूद है जो एफ 2.2 अपचर वाले 8 मेगापिक्सेल लेंस के साथ मिलकर काम करता है और सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन मे एफ 2.2 का मेगापिक्सेल कैमरा दिया है |

परफॉरमेंस: OPPO रेनो 13 एनरोइड 15 पर लॉन्च किया गया है जो की colours 15.0 के साथ मिलकर काम करेगा प्रॉसेसिंग के लिए इस फ़ोन मे मीडिआटेक का डाइमेसिटी 8350 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है जिसमे 3.35GHZ तक की क्लॉक स्पीड वाले ARM Cortex -A715 और Cortex -A510 कोर शामिल है इसमें मिडिया टेक NPU 780 AI भी मौजूद है|

बैटरी: इस फ़ोन मे 5,600Mah की बैटरी को सपोर्ट करता है इसको चार्ज करने के लिए 80वाट फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है |

प्राइस : OPPO रेनो 5G 12GB और 16GB की RAM मे लॉन्च होगा जिसकी भारत मे प्राइस 31,400 से शुरू होकर 44,190 रुपए तक जाती है |

Leave a Comment