New Bajaj Chetak: Bajaj Chetak सीरीज ने दो नए मॉडल शामिल किये है लेटेस्ट मे bajaj इलेक्ट्रिक स्कूटर|

New Bajaj Chetak: इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है बजाज ने New Bajaj Chetakइलेक्ट्रिक स्कूटर को दो मॉडल मै लॉन्च किया है बजाज का यह दोनों मॉडल 35 सीरीज मै आते है|
New Bajaj Chetak: फीचर्स
New Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज ने बहुत ही स्टाइलिश लुक दिया है दोनों मॉडल्स मै 3.5kwh कैपिसिटी की बैटरी दी गयी है| एक बार चार्ज करने पर 153 किलोमीटर तक चल सकेगी| New Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को 73 प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ाया जा सकता है बजाज कंपनी ने फ्यूचर तकनीकों को देखकर New Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है|
New Bajaj Chetak: मॉडल्स के हिसाब से कीमत
बजाज ने Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमते अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से रखी है 35 सीरीज मै आने वाले तीन मॉडल 3501,3502 और 3503 होंगे जिनकी कीमत अलग-अलग रखी है| बजाज चेतक 3501- 1.27 लाख और बजाज चेतक 3502-1.20 लाख रूपये बजाज चेतक 3503 की कीमत अभी जारी नहीं की गई है|