Mahindra XEV 9e: महिंद्रा ने अपनी ने नई BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक Suv की टॉप वैरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है |
Mahindra XEV 9e
महिंद्रा भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माताओं मे से एक है महिंद्रा ने अपनी BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक नई एसयूवी के नए वैरियंट की कीमत जारी कर दी है महिंद्रा ने BE 6 के टॉप वैरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपए रखी है और XEV 9e के टॉप वैरिएंट की कीमत 30.50 लाख रुपए रखी है यह दोनों के ex showroom price है महिंद्रा के BE 6 वैरिएंट और XEV 9e का लॉन्च महिंद्रा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है क्योकि यह भारत मे बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनो की बढती मांग को ध्यान मे रखते हुए पेश किया गया है |
Mahindra XEV 9e Interior
Mahindra XEV 9e का इंटीरियर्स काफी प्रीमियम और आधुनिक है इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और आरामदायक सीटे कार के इंटीरियर्स को इस तरह डिजाइन किया है की वह न केवल देखने मे अच्छे लगते है बल्कि एक आरामदायक और सुविधाजनक ड्राइविंग भी प्रदान करते है |
Mahindra XEV 9e features
Mahindra XEV 9e मे कई हाई टेक फीचर्स दिए है जैसे इनफिनिट रूफ ,इन्टूमेन्ट क्लस्टर के लिए ट्रिपल 12.3 इंच स्क्रीन पैसेंजर एंटरटेनमेंट ,16 हरमन कार्डरन स्पीकर के साथ सोनिक स्टूडियो और आइडेंटिटी जैसे और कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है |
Insane pricing by Mahindra for top-end Mahindra BE 6 (THREE) & XEV 9e (THREE)!
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) January 7, 2025
– ₹26.9 Lakh
– ₹30.5 Lakh
For 79 kWh & R19 alloys!
Mahindra is looking to push 5,000 units of these EVs per month initially.
Never seen feature list this packed. #UnlimitIndia #BE6 #XEV9e pic.twitter.com/3DFi6nCkOQ
Mahindra XEV 9e Range
Mahindra XEV 9e की रेंगे एक महत्वपूर्ण पेहलु है खासकर जब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे मे सोचते है इस कार मे उच्च कोटि वाली बैटरी दी हुई है जो इसे एक लम्बी रेंज प्रदान करती है Inglo प्लेटफार्म पर बेस्ड इस एसयूवी मे 59KWH और 79KWH दो अलग-अलग बैटरी मे पेश किया गया है महेंद्र का दावा है की 79KWH वाली बैटरी एक बार के चार्ज मे 656 किमी का रेंज देती है और 59KWH वाली बैटरी एक बार चार्ज मे 533 किमी तक की रेंज देती है |
Mahindra XEV 9e Price In India
महिंद्रा ने दो नई BE 6 और XEV 9e के टॉप वैरियंट लॉन्च कर रही है भारत मे BE 6 के टॉप वैरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपए रखी है और XEV 9e के टॉप वैरिएंट की कीमत 30.50 लाख रुपए रखी है |
Mahindra XEV 9e Launch Date And Booking
Mahindra XEV 9e और BE 6 की लॉन्च की डेट 14 फरवरी रखी गई है और डिलीवरी मार्च के शुरुआत मे की जाएगी और बुकिंग से जुडी जानकारी को आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर ले |