Mahakumhb: महाकुंभ मे आज बुधवार के दिन उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने अपने मंत्रियो संग किया पावन स्नान |
Mahakumhb: बुधवार को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ संगम पर पहुंचे | और उन्होंने वहां पहुंचकर महाकुंभ का ब्यौरा किया | उसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियो और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक और अन्य मंत्रियो के साथ महाकुंभ के पावन जल मे स्नान किया |
सीएम योगी को संगम पर स्नान करते देख संगम पर बहुत भीड़ जमा हो गई | सीएम योगी ने और उनके मंत्रियो ने स्नान के बाद संगम पर विशेष पूजा भी की | इस दौरान सीएम योगी आदित्य नाथ बहुत खुश दिखाई दे रहे थे | और श्रद्धालु जय-जय गंगा मइया के जयकारे लगा रहे थे |
Mahakumhb: सीएम ने किया विशेष पूजन
सीएम योगी आदित्य नाथ ने स्नान करने के बाद संगम तट पर विशेष प्रकार की पूजा भी की | सीएम ने अपने मंत्रियो के साथ मिलकर यह पूजा-अर्चना की | सीएम योगी माँ गंगा मइया की पूजा व अर्चना करते समय बहुत शांत और खुश नजर आ रहे थे | उसके बाद सीएम योगी को माँ गंगा की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |
सीएम ने की स्नान करते हुए फोटो साझा
सीएम योगी ने महाकुंभ मे स्नान करते हुए तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर साझा की सीएम ने तस्वीरें साझा करते वक्त लिखा |
तत्राभिषेकं य: कुर्यात संगमे शंसितव्रत: | तुल्य फलमवाप्रोति राजसूयाश्र्वमेधयो: || एकता, समता और समरसता के महासमागम ,भारतीयता और मानवता के महोत्सव ,महाकुंभ-प्रयागराज मे आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम मे पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ | माँ गंगा ,माँ यमुना ,माँ सरस्वती सभी का कल्याण करे |
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥
एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
सीएम ने की महाकुंभ मे कैबिनेट बैठक
महाकुंभ मे सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा बैठक हुई जिसमे सीएम के द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई | और कई पड़े प्रस्ताव बैठक मे रखे गए और कई बड़े प्रस्तावों को सीएम द्वारा मंजूरी दी गई | सीएम के द्वारा तीन मेडिकल कॉलेज और गंगा एक्सप्रेसवे और कई अहम् प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई | सीएम ने कई योजनाओ और मुद्दों को इस बैठक मे उठाया और कई महत्वपूर्ण परियोजनओं को लेकर स्वीकृति को विस्तारपूर्वक सीएम द्वारा व्यक्त किया गया | सीएम के द्वारा एयरफोर्स डिफेंस से सम्बंधित पालिसी को साल 2018 मे बनाया था | अब उसका फिरसे नवनीकीरण किया जाएगा |