Mahakumbh 2025: महाकुंभ मे रविवार की दोपहर को तीन सलेंडर फटने की वजह से 25 से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए |

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मे रविवार की दोपहर मे भीषण आग लग गई आग लगने का कारण 3 एलपीजी गैस के सलेंडरो के फटने की वजह से आग लग गई और बढ़ती चले गई आग की चपेट मे 25 से अधिक टैंट जल कर राख हो गए और कई लोगो के भी झुलसने की सूचना है आग लगने के बाद महाकुंभ मे अफरा-तफरी मच गयी कई दमकल की गाड़िया पहुंची है जो की आग भुजाने का पूरा प्रयास कर रही है योगी आदित्यनाथ ने भी पुरे दुर्घटना की सज्ञान लिया है सीएम ने निर्देश दिया है की घायलों को जल्द से जल्द उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाए |
Mahakumbh 2025: 25 से अधिक टैंट हुए जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक यह हादसा एलपीजी गैस के तीन सलेंडरो के ब्लास्ट होने के कारण हुआ जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े तीन चार बजे दिगंबर अखाड़े मे श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था प्रसाद बनाते समय एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और भीषण आग लग गई जिसके कारण 25 से अधिक टैंट्स जलकर खाक हो गए |
कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू
जैसे ही टैंट मे आग लगी तभी दमकल टीम को सूचना पंहुचा दी जिससे दमकल की टीम अपनी गाड़ियों को भीड़ के कारण आग वाली जगह पर पहुंचने मे समय लगा लेकिन कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने पर कामयाब रही |
महाकुंभ मे किया हाई अलर्ट
रविवार को महाकुंभ मे आग लग गई जिसकी वजह से कर्मचारियों द्वारा कुंभ मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया क्योकि यह आग कैसा भी भीषण रूप ले सकती है इसीलिए श्रद्धालुओं को आगाह कर दिया की वह अपनी सुरक्षा का ख्याल रखे इस भीषण आग की वजह से आज कुंभ मे अफरा-तफरी मचती रही |