Maha Kumbh Mela 2025: शाही स्नान मे 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी जाने ताजा खबर

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 को लेकर श्रद्धालुओं मे भारी उत्साह है इसलिए महाकुंभ शाही स्नान मे 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी |

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के मेले का पावन पर्व 12 वर्ष मे आता है महाकुंभ को हिन्दू मान्यताओं को बहुत बडा दर्जा प्राप्त है यह त्रिवेनी संगम पर स्नान करने के लिए एकत्रित होते है जहाँ पर तीनो पावन नदियों का संगम होता है गंगा,यमुना और सरस्वती महाकुंभ का यह पावन पर्व 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त होगा 40 करोड से अधिक श्रद्धालुओं की महाकुंभ मे आने की उम्मीद है |

Maha Kumbh Mela 2025: शाही स्नान

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मे शाही स्नान का बडा महत्व होता है यह वह समय होता है जब साधु ,संत और आम श्रद्धालु संगम मे डुबकी लगाते है माना जाता है की इस समय स्नान करने से सभी पाप धूल जाते है और व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है इस बार का शाही स्नान भी ख़ास रहा जब 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ डुबकी लगाई जिससे महाकुंभ मेले की भव्य शुरुआत हुई |

महाकुंभ का बजट 6,990 करोड

महाकुंभ 2025 की शरुआत जोरो शोरो से हो चुकी है इस बार का महाकुंभ उत्तरप्रदेश के शहर प्रयागराज शहर मे हुआ है सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे हुआ है 6,990 करोड़ के बजट के साथ 549 परियोजनाएं शुरू की गई है महाकुंभ स्थल 10,000 एकड़ मे फैला है और प्रयागराज मे 2,300 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और भी कडी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है |

महाकुंभ भारतीय संस्कृति को दुनियाभर मे प्रस्तुत करता है आने वाले दिनों मे मेला और भी ज्यादा ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बनेगा और हर वर्ष की तरह लाखो श्रद्धालु और पर्यटक इस महाकुंभ मेले का हिस्सा बनेगे

Leave a Comment