Karun Nair: करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी मे एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे है अब तक करुण नायर ने 6 मैचों मे से 5 मैचों मे तूफानी शतक मारे है |
Karun Nair: भारत मे अब तक केवल दो ऐसे बल्लेबाज हुए है जिन्होंने तीहरा शतक बनाया है और उनमे पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व ओपनर खिलाडी वीरेंद्र सहवाग है जो की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके है और दूसरे बल्लेबाज है करुण नायर जो की पिछले 8 वर्ष से भी अधिक से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन इस समय करुण नायर अपने कॅरिअर के शीर्ष फॉर्म मे चल रहे है क्योकि हाल ही मे हो रही विजय हजारे ट्रॉफी मे करुण नायर ने अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया है इस ट्रॉफी मे करूँ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और खेले 6 मैचों मे से 5 मैचों मे ताबडतोड रन बनाये है |
Karun Nair: करुण नायर के विजय हजारे ट्रॉफी मे दमदार रिकार्ड्स
नायर ने अब तक विजय हजारे मे खेले मैचों मे कुल पांच शतक जड़े है जिनमे से उन्होंने अपना पहला शतक जम्मू कश्मीर के खिलाफ जड़ा उसके बाद नयार ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रनो की पारी खेली फिर नायर ने चंडीगढ़ के खिलाफ शतक जड़ा. फिर नायर ने राजस्थान और उत्तरप्रदेश के खिलाफ भी शतक लगाया। और अब नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 82 ऋणों की शानदार पारी खेली है करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी मे केवल एक बार आउट हुए है |
करुण नायर ने कहा मुझे एक मौका और दे दो
करुण नायर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी मे शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चोओ मे बने हुए है लेकिन इस बीच करुण का पिछला ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमे करुण भारतीय टीम मे आने की गुहार लगा रहे है करुण ने ट्वीट मे लिखा की ” प्लीज क्रिकेट वन मोर चांस” लेकिन अब करुण नायर इस वक्त अपने कॅरिअर के बेस्ट फॉर्म मे चल रहे है तो सलेक्टर्स करुण पर अपनी नजर बनाये हुए है हो सकता है करुण बहुत जल्द भारतीय टीम मे नजर आ जाए |
आने वाली टेस्ट सीरीज मे आ सकता है नाम
भारतीय टीम का बॉर्डर-गवास्कर सीरीज मे कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा जिसके कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज मे 3-1 से पछाड दिया जिसका मुख्य कारण रहा भारतीय टीम मे कोई देर तक टिकने वाला बल्लेबाज नहीं था अब ऐसे मे विजय हजारे ट्रॉफी मे करुण नायर के प्रदर्शन को देखते हुए करुण इंडियन टेस्ट टीम मे वापसी कर सकते है |