Kanguva Oscar: सूर्या और बॉबी देओल की फ्लॉप फिल्म ने मारी ऑस्कर मे एंट्री

Kanguva Oscar: साउथ के स्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगूवा ने ऑस्कर मे अपनी जगह बनाली है |

Kanguva Oscar: कंगूवा मूवी सिनेमाघरों मे कब आई और कब गई इसका पता नहीं चला लेकिन अब कंगूवा फिल्म ने ऐसा कारनामा कर दिया है की सभी इस खबर को सुनके शॉक हो जाओगे आपको बता दे की साउथ के स्टार सूर्या और बॉलीवुड के बॉबी देओल की फिल्म कंगूवा ने सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर मे अपनी जगह बना ली है

Kanguva Oscar

कंगूवा फिल्म 2024 की उन फिल्मो मे से है जिसका दर्शक बेशब्री से सिनेमाघरों मे आने का इन्तजार कर रहे थे लेकिन जब यह फिल्म सिनेमाघरो मे आई तो इस फिल्म को दर्शको की तरफ से मिलीझुली प्रतिक्रिया मिली और यह फिल्म एक महीने के अंदर ही सिनेमाघरों से उतर गई इस फिल्म का बजट 300 से लेकर 350 करोड था लेकिन कंगूवा बॉक्स ऑफिस पर मात्र 106 करोड ही कमा पाई और यह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई |

17 जनवरी को फैसला

हर साल सभी देशो की फिल्मे ऑस्कर मे हिस्सा लेती है जिनमे से केवल कुछ फिल्मो को ही ऑस्कर अवरडा से सम्मानित किया जाता है ऐसे भारत फिल्मे भी ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भेजी जाती है भारत की फिल्म लापता लेडीज को भी ऑस्कर के लिए भेजा गया था लेकिन कुछ दिनों पहले लापता लेडीज को ऑस्कर की रेस से बाहर कर दिया गया लेकिन अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से फिल्मे भेजी गई है – कंगूवा (तमिल फिल्म) ,वीर सावरकर (हिंदी फिल्म), संतोष (हिंदी फिल्म) ,ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी फिल्म) ,आदुजीविथम (द गोट लाइफ) (हिंदी ) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी) को भेजा गया है नोमिनेशन की वोटिंग 8 जनवरी से शुरू होंगी और 12 जनवरी तक चलेगी अंतिम मे वोटिंग का रिजल्ट 17 जनवरी 2025 को आएगा |


कंगुवा की ऑस्कर में एंट्री भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक घटना है। यह दिखाता है कि भले ही एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो सकती है, लेकिन अगर उसमें मजबूत कंटेंट और प्रभावशाली तकनीकी मूल्य हैं, तो उसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सकती है। सूर्या और बॉबी देओल की मेहनत ने इस फिल्म को एक नई दिशा दी और भारतीय सिनेमा को एक नया मानक स्थापित करने का अवसर दिया। ऑस्कर में फिल्म की एंट्री यह साबित करती है कि सिनेमा अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को एक नया दृष्टिकोण देने का एक तरीका बन चुका है।

Leave a Comment