अगले साल 2025 मै होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Joe Root करेंगे इंग्लैंड की Odi टीम मै वापसी|
Joe Root की चैंपियंस ट्रॉफी मै वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च के महीनो मै होने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इंग्लैंड के Squad को लेकर बड़ी खबर आयी है इंग्लैंड की टीम मे जो रुट को वापिस बुलाया गया है जो रुट इंग्लैंड के NO.1 टेस्ट बल्लेबाज है रुट ने टेस्ट क्रिकेट मै एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रचे है रुट इस महीने 34 वर्ष के हो जायेंगे जो रुट NO.1 टेस्ट बल्लेबाज है टेस्ट मै रुट ने इस वर्ष 55.57 की औसत से 1556 रन बनाये है जिसमे रुट के 6 टेस्ट शतक शामिल है|
भारत मै हुए 2023 ODI वर्ल्डकप मै जो रुट का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा उसके बाद जो रुट ने पिछले एक साल से कोई ODI मैच नहीं खेला 2023 वर्ल्डकप मे इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई रुट ने 30.66 की औसत से 276 रन बनाये|
रुट के साथ इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी वापसी के लिए तैयार है टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने वाइट बॉल और रेड बॉल टीम को मजबूत 15 खिलाड़ियों के Squad मै से केवल 8 खिलाडी चुने गए है जिन्होंने इस साल टेस्ट मै हिस्सा लिया| और 5 गेदबाजो को चुना है|
England Team Squad चैंपियंस ट्रॉफी और इंडिया टूर के लिए
जोस बटलर(कप्तान),हैरी ब्रूक,घुस एटकिंसन, ब्रीडों कारसे,जैकब बेथेल,जोफ्रा आर्चर,बेन दुकेट,जमी ओवरटोन,लिअम लिविंग्टन,जमी स्मिथ,जो रुट,आदिल रशीद,फील साल्ट,मार्क वुड,साकिब महमूद,मार्क वुड
England Team Squad इंडिया टूर के लिए
जोस बटलर(कप्तान),हैरी ब्रूक,घुस एटकिंसन,ब्रीडों कारसे,जैकब बेथेल,,जोफ्रा आर्चर,बेन दुकेट,जमी ओवरटोन,लिअम लिविंग्टन,जमी स्मिथ,रेहान अहमद,आदिल रशीद,फील साल्ट,,मार्क वुड,साकिब महमूद,,मार्क वुड