Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 आज ऑफिशल अनाउंस कर दी गई है रजनीकांत दोबारा लौटेंगे टाइगर की भूमिका मे |
Jailer 2: साउथ फिल्मो के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी सुपरहिट फिल्म जेलर के दूसरे पार्ट जेलर 2 के साथ वापिस आ रहे है आज जेलर 2 फिल्म ऑफिशल अनाउंसमेंट कर दी गई है इस फिल्म को डायरेक्टर नेलसन द्वारा बनाया जा रहा इस जेलर 2 के अनाउंसमेंट टीज़र को सन टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है |
Jailer 2: टीज़र
जेलर 2 का टीज़र पुरे एक्शन और सुपरस्टार के जबरदस्त स्वैग से भरा हुआ है इस टीज़र मे रजनीकांत दमदार लुक मे दिखाई दे रहे इस टीज़र की शुरुआत इस फिल्म के डायरेक्टर नेलसन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध से होती यह दोनों जेलर 2 की स्क्रिप्ट को लेकर चर्चा कर रहे होते है उतने मे कुछ घायल गुंडे उन दोनों के सामने आकर गिर पड़ते है और गुंडे घायल हालत मे भागते है इतने मे एंट्री होती है सुपरस्टार रजनीकांत की और वह गुंडों का पीछा करते हुए उनके पीछे जाते है
Jailer 2: रजनीकांत का दिखा शानदार लुक
जेलर 2 के अनाउंसमेंट टीज़र मे सुपरस्टार रजनीकांत धांसू और दमदार लुक मे दिखाई दे रहे है इस टीज़र मे रजनीकांत खून से लथपथ हुई पहने दिखाई पड रहे है और उनके एक हाथ मे तलवार और एक हाथ मे बन्दूक है और रजनीकांत गुंडों के ऊपर बहुत ज्यादा क्रोधित होते हुए नजर आते है और टीज़र के आखिरी मे रजनीकांत गोलिओं का सामना करते हुए दिखाई पड़ते है |
पहली फिल्म ने की थी जबरदस्त कमाई
जेलर फर्स्ट पार्ट 1 2023 मे आई थी और इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे और 49 मिनट थी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी इस फिल्म का बजट 200-220 करोड़ था और जेलर ने 605 करोड़ से लेकर 650 करोड़ रुपए का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी |