India Vs Australia:टीम इंडिया ने की वापसी KL राहुल और जडेजा ने बचाई लाज|

India Vs Australia: के बीच चल रहे बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंडिया ने वापसी की जडेजा और KL राहुल की पारी के बदौलत टीम इंडिया मैच मे वापस लौट सकी|

India Vs Australia: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन की शुरुआत इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 27 गेदो मै 2 चौको की मदद से मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए एक बार फिर ऐसे लग रहा था की भारतीय टीम आज फिर ऑस्ट्रेलिआई टीम के सामने फिर एक बार घुटने ठेक देगी|

जडेजा और KL राहुल ने बचाई लाज

India Vs Australia: जब भारतीय टीम के कप्तान मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए तो ऐसा लगा की इंडिया टीम का फॉलोऑन हो जायेगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने भारतीय टीम के खिलाडी KL राहुल और जडेजा खड़े थे उन्होंने ऑस्ट्रेलिआई गेदबाजो को एक भी नहीं चलने दी और धीरे -धीरे भारतीय टीम की पारी को आगे बढ़ाते गए KL राहुल ने 139 गेदो का सामना करते हुए 8 चोको की मदद से शानदार 84 रन की पारी खेली KL राहुल 84 रन पर नाथन ल्योन का शिकार बने और रविंद्र जडेजा ने 123 गेदो में 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 77 रन की बेहतरीन पारी खेली जडेजा 77 रन पर कम्मिंस का शिकार बने|

India Vs Australia: बुमराह और आकाशदीप की शानदार केमीओ

India Vs Australia:के चौथे दिन जडेजा और KL राहुल की बेहतरीन पारी के बाद अब फॉलोऑन रोकने की जिम्मेदारी भारतीय टीम के निछले क्रम के बल्लेबाजों पर आ गई लेकिन उन्होंने भी निराश नहीं किया बुमराह और आकाशदीप ने मिलकर भारतीय टीम के फॉलोऑन को टाल दिया बुमराह 27 गेदो मे 1 छक्के की मदद से 10 रन और आकाशदीप 31 गेदो मे 2 छक्के और एक चौके की मदद से 27 रन पर नाबाद रहे चौथे दिन भारत का स्कोर 74.5 ओवरों मे 252\9 रहा|

Leave a Comment