India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने पूरी इंडिया टीम को बुरी तरह घुटनो पर ला दिया है लेकिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अकेले बुमराह को नहीं झुका पाई|
India Vs Australia: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच गाबा मे चल रहा है इस मैच ने ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को बिलकुल बैकफुट पर ला दिया है इस मैच मै इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह फैसला इंडियन टीम के ऊपर ही बारी पड़ गया मैच के पहले दिन जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने भारतीय गेदबाजो की एक भी नहीं चलने दी
India Vs Australia:स्मिथ और हेड का शतक
India Vs Australia: जब ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज पहले बैटिंग करने उतरे तो उनकी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही उनके ओपनर बल्लेबाज Mcsweeney 9 रन बनाकर आउट हो गए Khawaja भी 21 रन बना सके और labuschagne भी 12 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्मिथ और हेड दोनों ने मिलकर बड़ी साझेदारी कर दी बारिश भी उन दोनों को शतक लगाने से नहीं रोक पाई हेड ने 160 गेदो मे 18 चौको की मदद से ताबड़तोड़ 152 रन बनाये और स्मिथ ने 190 गेदो मे 12 चौको की मदद से 101 रन की बेहतरीन पारी खेली |
बुमराह नहीं झुके
India Vs Australia:ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं बक्शा लेकिन बुमराह मात्र इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों की नाक मै दम करके रखा और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया टीम को पेहली पारी मैं 445 रन पर रोकने मे कामयाब हो सकी बुमराह ने पेहली पारी मे 28 ओवरों मे 75 रन देकर 6 बड़े विकेट हासिल किये|
टीम इंडिया का फ्लॉप शो
India Vs Australia:ऑस्ट्रेलिया टीम गेदबाजो के सामने इंडिया के बल्लेबाज़ ताश के पत्तो की तरह बिखर गए जब भारतीय बल्लेबाज पहली पारी खेलने उतरे तो एक भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेदबाजो का सामना नहीं कर पाया यशस्वी ने मात्र 4 रन बनाये गिल भी 3 गेदो पर 1 रन बनाकर आउट हो गए ऋषभ पंत भी 12 गेदो पर 9 रन बनाकर आउट हो गए|
विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप
India Vs Australia:विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हो गए वह 16 गेदो पर केवल 3 रन ही बना सके विराट का विकेट हेज़लवुड ने लिया फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर 51-4 है रोहित शर्मा 0 रन और kl राहुल 64 गेदो मे चार चौको की मदद से 33 रन पर नाबाद खेल रहे है|