I Phone 13: आई फोन 13 हुआ 20,000 रुपए सस्ता

I Phone 13: एप्पल की तरफ से आई फोन 13 की कीमत मे डिस्काउंट दिया जा रहा है आईफोन ने अपने पुराने मॉडल्स को अधिक किफायती बनाने के लिए कई ऑफर्स और डिस्कोउन्ट्स दिए है |

I Phone 13: आजकल स्मार्टफोन मार्केट मे हर रोज नई-नई टेक्नोलॉजी के डिवाइसेस लॉन्च हो रही है ऐसे ही आईफोन खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन आईफोन की कीमत ज्यादा होने के कारण आम व्यक्ति उसको नहीं खरीद पता है लेकिन अब ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने आईफोन 13 की कीमत मे कटौती की है I Phone 13 के 128 वैरिएंट की कीमत मे बहुत कटौती की है |

I Phone 13 की नई कीमत और शानदार ऑफर

हाल ही मे अमेजन ने I Phone 13 की कीमत मे बहुत ज्यादा कटौती की है एप्पल के I Phone 13 के 128 वैरिएंट का प्राइस इस समय 59,600 रुपए है लेकिन आप इस फ़ोन को बहुत कम कीमत मे अपने घर ले जा सकेंगे क्योकि अमेजन कंपनी I Phone 13 पर 27 प्रतिशत की छूट ऑफर दे रही है इस ऑफर के साथ आप I Phone 13 128 वैरिएंट को केवल 43,499 की कीमत मे खरीद सकेंगे जिससे वह व्यक्ति अब आईफ़ोन को खरीद सकेंगे जो आईफोन की कीमत कम होने का सपना देख रहे थे |

अमेजन ने यह बेहतरीन ऑफर दिया है अगर आपके पास बजट की समस्या है तो आप इसे EMI के द्वारा भी खरीद सकते है का एक्सचेंज ऑफर दिया है जिसमे आप I Phone 13 को और भी काम दाम मे खरीद सकते है अमेजन ने I Phone 13 128 वैरिएंट पर 22,880 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया है | आपको आपके फ़ोन की कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी वह आपके फ़ोन के वर्किंग कंडीशन को देखकर मिलेगी |

I Phone 13: के फीचर्स

I Phone 13 को भारत मे 2021 साल मे लॉन्च किया गया था इस स्मार्टफोन मे 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है जो की HDR10+ के साथ निट्स 1200 ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है एप्पल ने परफॉर्मेंस के लिए I Phone 13 स्मार्टफ़ोन मे Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है इसमें कंपनी ने 4GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी जाती है |

iPhone 13 और एंड्रॉयड फोन दोनों के ही अपने-अपने फायदे और सीमाएं हैं। और एक प्रीमियम अनुभव की तलाश में हैं, तो iPhone 13 एक शानदार विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आप अधिक कस्टमाइजेशन, फीचर्स और किफायती स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो एंड्रॉयड फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

Leave a Comment