Game Changer Trailer: रामचरन की फिल्म गेम चैंजर का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च

Game Changer Trailer: साउथ के सुपरस्टार रामचरन तेजा की आने वाली फिल्म गेम चेंजर का धमाकेदार ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है|

Game Changer Trailer: रामचरन तेजा साउथ के बहुत बड़े सितारों मे से एक है जब भी रामचरन की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों मे आती है तो उनके फैंस उस दिन त्यौहार मना देते है अब रामचरन की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरो मे आने वाली है और आज रामचरन की आने वाली फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर आज हैदराबाद मे रिलीज किया गया|

Game Changer Trailer

रामचरन के फैंस जरूर रामचरन को इस नए अंदाज़ मे देखकर जरूर उत्साहित हो जायेंगे रामचरन इस फिल्म मे CM की भूमिका निभाने वाले है और रामचरन ट्रेलर मे काफी हैंडसम नजर आ रहे है और पुरे ट्रेलर मे अलग ऊर्जा मे नजर आ रहे है और जोरदार डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे है इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है की वह क्यों उनके फैंस को इतने पसंद है रामचरन के साथ मुख्य भूमिका मे किआरा अडवाणी और S.J सूर्या नजर आ रहे है और इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर है|

रामचरन की पिछली RRR थी जो की 2022 मे सिनेमाघरों मे आई थी RRR ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था और फिल्म ने 1000 हजार करोड़ से ज्यादा पैसे कमाए थे तब से रामचरन के फैंस रामचरन का बडे परदे पर आने का इन्तजार कर रहे थे RRR फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था और रामचरन के साथ मुख्य भूमिका मे जूनियर एनटीआर थे|

Game Changer Trailer: कमा सकती है 1000 हजार करोड़

गेम चेंजर फिल्म का आज ट्रेलर लॉन्च हो गया है और ट्रेलर एकदम धमाकेदार एक्शन और ताबड़तोड़ डायलॉग से भरा हुआ ट्रेलर यह गेम चेंजर फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरो मे दस्तक देगी और इसके धमाकेदार ट्रेलर को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की रामचरन की फिल्म गेम चेंजर 2025 की पहली फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन करेगी|

Leave a Comment