Dehli Fog: दिल्ली मे कोहरे के कारण 25 ट्रेने और और कई हवाईजहाज की उडान पर पडा असर

Dehli Fog: दिल्ली मे लगातार बढ रही ठंड के कारण कई ट्रेनों और कई विमानों की उडान पर प्रभाव पडा |

Dehli Fog: दिल्ली मे सर्दियों का मौसम आते ही कोहरे की समस्या बढ जाती है रविवार की सुबह दिल्ली मे घने कोहरे के कारण रेल और कई विमान बाधित रहे जिसके कारण दिल्ली के लोगो को बहुत कठनाई उठानी पड़ी भारतीय रेलवे के अनुसार दिल्ली मे आने वाली कुल 25 ट्रैन देरी से चल रही है जिससे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड रही है |

Dehli Fog: रेल यात्रा पर प्रभाव

दिल्ली मे रविवार को घना कोहरा छाने के कारण राजधानी को बहुत कठनाईयो का सामना करना पड रहा है रेल विभाग का कहना है की घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 25 से अधिक ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है कोहरा पडने से ट्रेनों की दृश्यता कम हो जाती है जिससे ट्रेनों की रफ़्तार पर फर्क पड़ता है और ट्रैन देरी से स्टेशनो पर पहुँचती है |

Dehli Fog: हवाई यात्रा पर असर

दिल्ली मे पड रहे घने कोहरे के कारण हवाई यात्रा पर भी प्रभाव पडा है दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण कई विमानों की उड़ाने प्रभावित हुई है कोहरे से दृश्यता के कारण विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ मे परेशानी आती है जिससे विमानों के आवागमन मे देरी होती है भारतीय मौसम विभाग की माने तो रविवार को 12 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला जिससे ख़राब मौसम के कारण विमानों की उड़ान मे देरी हुई है |

कोहरे से होनी वाली अन्य समस्याएं

इस समय भारत मे सबसे अधिक ठंड पड़ती है और घना कोहरा भी पडता है जिससे लोगो को बहुत सारी कठनाईयो का सामना करना पडता है जैसे की कोहरे के कारण ट्रैन ,हवाईजहाज और सडक पर चलने वाले यातायात के साधनो के आवागमन मे देरी हो जाती है कोहरे के कारण बच्चो के विद्यालय बंद कर दिए जाते है जिसके कारण बच्चो की शिक्षा पर प्रभाव पडता है और बहुत सारे अन्य परेशानियाँ कोहरे के कारण होती है |

Leave a Comment