Bigg Boss Eviction: श्रुतिका अर्जुन के बाद घर का ये सदस्य भी हुआ बाहर

Bigg Boss Eviction: बिग बॉस 18 कल शुक्रवार को श्रुतिका अर्जुन को घर से बाहर कर दिया लेकिन श्रुतिका अर्जुन के बाद घर का एक और सदस्य भी बाहर हो चूका है आइये जानते है कोन है वह सदस्य |

Bigg Boss Eviction: बिग बॉस सीजन 18 अपने अंतिम कुछ हफ्तों मे चल रहा है इसकी वजह से बिग बॉस के घर से बहुत सारे सदस्य बाहर हो रहे है बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले टास्क रखा था लेकिन विवियन और चुम ने अपनी महानता दिखाने मे टिकट टू फिनाले नहीं लिया और बिग बॉस ने यह टास्क रद्द कर दिया और रजत, श्रुतिका और चाहत घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे जिसमे श्रुतिका को मिड वीक एविक्शन के चलते बाहर कर दिया गया |

लेकिन अब यह खबर आ रही है की श्रुतिका के बाद डबल वीक एविक्शन के चलते चाहत पांडे को भी घर से बेघर कर दिया है और इसी के साथ चाहत का बिग बॉस बनने का सपना और बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो चूका है | अब चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन के बाद बिग बॉस के घर मे केवल 7 सदस्य बचे है – विवियन ,करन ,अभिनाश ,ईशा ,चुम ,रजत और शिल्पा

Bigg Boss Eviction: कैसे चुने जाएगा विनर

बिग बॉस के आखिर हफ्ते मे केवल पांच सदस्य ही घर मे बचेंगे और उन पांचो मे से किसी एक सदस्य का बिग बॉस सीजन 18 जितने का सपना पूरा होगा बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले 19 जनवरी को होगा |

Leave a Comment