Bajaj Pulsar N125: TVS राइडर को रास्ते से हटाने आ गई है बजाज की पल्सर N125 जाने इसके शानदार फीचर्स |
Bajaj Pulsar N125: बजाज ऑटोमोबाइल्स ने अपनी नई Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च करके हलचल मचा दी है बजाज पल्सर N125 को शानदार डिजाइन दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसकी वजह से यह ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है इसमें 125CC का दमदार इंजन दिया है जिसकी मदद से यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज देती है |
Bajaj Pulsar N125: फीचर्स
नई पल्सर N125 मे कंपनी ने दो वैरिएंट LED डिस्क ब्लूटूथ और LED डिस्क के साथ लॉन्च किया है यह पल्सर रेंज की पहली बाइक है जो इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर तकनीक से लेस है और सेमि डिजिटल इंट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर और दिया जाता है और इसमें हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर डिस्टेंस तो एम्प्टी इंडिकेटर,स्टैंड अलार्म और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते है |
इंजन और माइलेज
Bajaj Pulsar N125 मे आपको 124.4CC एयर कूल्ड BS6 2.0 इंजन देखने को मिलता है जिसकी सहायता से यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज दे देती है और इसके साथ ही यह बाइक 100 की टॉप स्पीड पर चलती है यह इंजन की मदद से यह बाइक 11.64BPH पॉवर और 10.8 NM जनरेट करती है इसकी फ्यूल की टंकी 11.5 लीटर की है |
Bajaj Pulsar N125: की कीमत
Bajaj Pulsar N125 की कीमत की बात की जाये तो इसकी EX-SHOWROOM ऑन रोड प्राइस इसकी लगभग 99 हजार रुपए के आसपास देखने को मिलती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.13 लाख रुपए है |
इसके पावरफुल इंजन, स्टाइलिश डिजाइन, और शानदार फीचर्स ने इसे TVS Rider जैसे प्रतिद्वंदी के खिलाफ एक मजबूत विकल्प बना दिया है। अगर आप एक स्पोर्टी और परफॉर्मेंस-ऑरिएंटेड बाइक की तलाश में हैं, तो Bajaj Pulsar N125 निश्चित रूप से एक बेहतरीन चुनाव हो सकती है।