Royal Enfield 440: भारत मे रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 लॉन्च हो चुकी है यह रॉयल एनफील्ड की तरफ से एक दमदार बाइक है जिसमे कंपनी ने बहुत सारे नए फीचर्स दिए है |
Royal Enfield 440: रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक Royal Enfield Scram 440 को आज भारतीय मार्केट मे लॉन्च कर दिया है | यह मॉडल पिछले मॉडल स्क्रैम 414 को रिप्लेस करेगा | रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की कीमत 2 लाख 9 हजार रुपए एक्सशोरूम प्राइस रखी गई है | इस मॉडल मे कंपनी ने नई तकनीकों के साथ नए फीचर्स दिए है | यह मॉडल स्क्रैम 411 मॉडल की तुलना मे अधिक शक्तिशाली होगी इसका इंजन पिछले मॉडल से बड़ा और पावरफुल होगा |
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 वैरिएंट्स
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को 2 वैरिएंट्स मे लॉन्च किया गया है- Force (फोर्स) और Trail (ट्रेल) वैरिएंट्स मे लॉन्च किया गया है |
The New Scram 440. An ADV crossover tuned for play.
— Royal Enfield (@royalenfield) January 22, 2025
Now featuring a characterful Long Stroke 443cc Engine (LS 440) paired with a slick Six-Speed
Gearbox, tough Alloy Wheels with tubeless tires, LED Headlights and provision for a Top Box.#NewScram440 #TunedForPlay #RoyalEnfield pic.twitter.com/A42fkAb5t1
Royal Enfield 440: इंजन और गियर बॉक्स
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 मे पावरफुल इंजन 443 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो की एयरकूल्ड फ्यूचर के साथ आता है | यह इंजन 25.4 बीएचपी का अधिक पावर एनएम का पीक टॉर्क को जेनरेट करता है | इस इंजन को 6 स्पीडबॉक्स का साथ मिलता है | यह इंजन पिछले इंजन की तुलना मे 3 मीमी बड़ा बोर है जो की 4.5 परसेंट से अधिक पावर और 6.5 परसेंट अधिक टॉर्क पैदा करता है |
Royal Enfield Scram 440 मिलेगी पांच रंगो मे
Royal Enfield Scram 440 को कंपनी ने पांच रंगो मे पेश किया है | इस मॉडल के दोनों वैरिएंट्स को अलग-अलग रंगो मे पेश किया है | ट्रेल वैरिएंट को ब्लू और ग्रीन कलर मे और फाॅर्स वैरिएंट को ब्लू ,ग्रे और टील कलर मे मिलेगा |
Royal Enfield Scram 440 के फीचर्स
LED हेडलाइट्स
200 ग्राम का ग्राउंड क्लीयरेंस
795 MM की सीट हाइट
Switchable एबीएस
10 किलो तक पेलोड कैपेसिटी