WPL 2025: WPL का जारी हुआ शेड्यूल इन जगहों पर खेले जाएंगे 22 मैच देखे

WPL 2025: WPL (वीमेन प्रेमियर लीग) 14 फरवरी से शुरू होने जा रही है इन पांच शहरों मे खेले जाएंगे सभी मैच देखे |

WPL 2025: BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के द्वारा होने वाली विमेंस प्रेमियर लीग का आयोजन 14 फरवरी से लेकर 15 मार्च के बीच होगा यह टूर्नामेंट पुरे एक महीने तक चलेगा यह वीमेनस प्रेमियर लीग का तीसरा चरण होने वाला है जो की शहर बेंगलोर ,लखनऊ ,मुंबई और बड़ौदा जैसे शहरो मे आयोजित किया जायेगा इस लीग मे कुल मिलाकर 22 मैच खेले जाएंगे |

कोनसे शहर मे होंगे कितने मैच

विमेंस प्रेमियर लीग 3 मे पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात जॉइंट्स बीच 14 फरवरी को खेला जायेगा यह मैच गुजरात के होमग्राउंड बड़ौदा मे खेला जायेगा बड़ौदा मे कुल 6 मैच खेले जाएंगे जहां पर पांचो टीमें अपने दो-दो मैच खेलेगी |

बड़ौदा मे सभी मैच हो जाने के बाद टूर्नामेंट बेंगलोर चला जायेगा जहां पर बैंगलोर के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम मे बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा बैंगलोर मे कुल 8 मैच खेले जाएंगे बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स का मैच 1 मार्च को बैंगलोर मे लास्ट मैच होगा |
बैंगलोर के बाद टूनामेंट लखनऊ मे आ जायेगा जहा पर UP वॉरियर्स और गुजरात जॉइंट्स के बीच पहला मैच खेला जायेगा लखनऊ मे केवल चार मुकाबले खेले जाएंगे और 8 मार्च को लखनऊ मे UP वॉरियर्स और RCB के बीच मुकाबला खेला जायेगा |

इसके बाद सभी टीम मुंबई के लिए रवाना होंगी जहां पर टूर्नामेंट के अंतिम मैच खेले जाएंगे मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम मे एलिमिनेटर और फाइनल सहित कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे एलिमिनेटर 13 मार्च को और फाइनल 15 मार्च को खेला जायेगा |

WPL 2025: WPL मे कितनी टीम है

विमेंस प्रेमियर लीग 2025 मे कुल पांच टीमे हिस्सा लेंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ,मुंबई इंडियंस ,गुजरात जॉइंट्स ,दिल्ली कैपिटल्स और UP वॉरियर्स टीम हिस्सा लेंगी
पहला WPL मुंबई इंडियंस ने जीता था और दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता था |

Leave a Comment