Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी मे तबाही मचा रहे है अर्शदीप ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के बल्लेबाजों के उड़ाए छक्के |

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के युवा लेफ्ट हैंड गेंदबाज है अर्शदीप ने भारतीय टीम को बहुत सारे मैच जिताये है लेकिन अर्शदीप इस समय विजय हजारे ट्रॉफी मे तबाही मचा रहे है अर्शदीप विजय हजारे ट्रॉफी मे पंजाब की टीम से खेलते हुए महाराष्ट्र की टीम को घुटनो के बल झुका दिया अर्शदीप ने महाराष्ट्र के विरुद्ध 56 रन देकर शानदार 3 विकेट झटके और अपनी टीम को मजबूत स्थति मे पहुचाया अर्शदीप का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है |
Arshdeep Singh: जल्द खेलेंगे भारतीय टीम मे
रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सफ़ेद बॉल क्रिकेट की टीम अनाउंस होने वाली है और आज अर्शदीप सिंह ने यह शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है और चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम मे भी अर्शदीप सिंह का होना तय माना जा रहा है |
Delightful bowling 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
Arshdeep Singh bowled an excellent first spell and picked up 2⃣ early wickets 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/OSPU87Agtb
Arshdeep Singh के शानदार रिकार्ड्स
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को अपने शानदार प्रदर्शन के कारण बहुत सारे मैच जिताये है और दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए है अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल और 8 वनडे मैच खेले है जिसमे अर्शदीप ने टी20 मे 95 और वनडे मे 12 विकेट्स चटकाए है पिछले साल अर्शदीप सिंह ने टी20 मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे |