Love & War: इस समय अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चाओं मे बने हुए है लेकिन अब अल्लू अर्जुन का नाम एक और खबर से जुड़ गया है की वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर मे नजर आ सकते है हलाकि अभी मेकर्स की तरफ से को कन्फर्मेशन नहीं दी गई है |

Love & War: अल्लू अर्जुन संजय लीला भंसाली की फिल्म मे नजर आ सकते है क्योकि हाल ही मे अल्लू अर्जुन को संजय लीला भंसाली के साथ उनके ऑफिस पर देखा गया तो अनुमान लगाया जा रहा है की आलू अर्जुन संजयलीला बंसाली की फिल्म लव एंड वॉर मे नजर आ सकते है हलाकि मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी गई है |
Love & War: स्टारकास्ट
Love & War: संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा के बड़े डायरेक्टरो मे से एक है जब भी संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म को लेकर आते है तो उनकी फिल्मे दर्शको के मन मे एक छाप छोड़ जाती है चाये उनकी फिल्मो के सेटस हो या उनकी फिल्म की स्टारकास्ट ऐसे ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म लव एंड वॉर की स्टारकास्ट को लेकर चर्चाओं मे है लव एंड वॉर फिल्म मे मुख्य भूमिका मे रणबीर कपूर ,आलिआ भट्ट और विकी कौशल नजर आने वाले है |
Love & War: रिलीज डेट
Love & War फिल्म का शूटिंग जोरो शोरो के साथ चल रही है जिसमे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म का प्रे प्रोडेक्शन के कार्यो मे व्यस्त चल रहे है यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी |