Poco x7 5g: Poco इंडिया ने अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड अम्बेस्डर बना दिया है जो की Poco x7 सीरीज का हिस्सा होंगे |
Poco x7 5g
poco ने अपनी X सीरीज मे एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है Poco x7 5g के बारे मे कई अफवाहे और लीक सामने आ गए है Poco इंडिया ने अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड अम्बेस्डर बनाकर युवा पीढ़ी और टेक्नोलॉजी को अपनी तरफ करने की परिभाषित आकर्षित करने की प्रतिपध्दता की है कुछ दिनों पहले पोको की तरफ से यह घोषणा की गई थी की Poco x7 5g जो 9 जनवरी को शाम 5.30 बजे लॉन्च होने वाला है |
Poco x7 5g And Poco x7 Pro 5g Designs
Poco x7 5g And Poco x7 Pro 5g के लेकर को लेकर अभीतक कई टीज़र सामने आ चुके है Poco ने स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर एक आकर्षक लुक दिया है डुएल कैमरा सेटअप पंच-होल डिस्प्ले शामिल हो सकते है इसमें डुएल टोन फिनिश और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट की सुविधा हो सकती है इसके आलावा स्मार्टफोन मे गोल्ड और ब्लैक रंग के साथ आकर्षक दिखाया है |
Limits? Lol! We’re about to break the internet. 😈
— POCO India (@IndiaPOCO) January 8, 2025
If you know how to #XceedLimits drop it in the comments below.
Tune-In at 5:30PM IST on 9th Jan Here > https://t.co/QhlywdYKeu#XceedAllLimits#POCO #POCOX7Pro5G pic.twitter.com/d1LeN2j2ke
Poco x7 5g Series India Launch
Poco x7 5g सीरीज का भारतीय लॉन्च उजर्स के बीच काफी उत्साह पैदा कर रहा है भारत मे Poco x7 5g And Poco x7 Pro 5g 9 जनवरी को शाम 5.30 रिलीज किया जायेगा Poco के पिछले स्मार्टफोन्स ने भारतीय मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है, और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Poco X7 5G सीरीज़ भी जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त करेगी।
Poco x7 5g Specifications
Poco x7 5g अपनी श्रेणी का सबसे अच्छा 1.5K Amoled 3D कर्व्ड डिस्प्ले है और Poco x7 Pro 5g मे 6550mAH बैटरी मे आएगा जिसमे एडवांस्ड सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है पोको ने यह दोनों मॉडल्स यूजर्स के पॉकेट फ्रैंडली के हिसाब से बनाए है यह दोनों फ़ोन Xiaomi HyperOs 2.0 द्वारा संचालित है |