Delhi Weather: दिल्ली का मौसम एक बार फिर सर्दी की गिरफ्त मे है आने वाले कुछ समय मे तापमान के 5 डिग्री से भी निचे गिरने की संभावना है |

Delhi Weather: दिल्ली मे सर्दी का मौसम हर साल शबाब पर पहुँचता है दिल्ली मे इस समय भीषण ठंड बढ रही है और कई इलाको मे भीषण कोहरा भी छाया हुआ है जनवरी का महीना भारत मे सबसे अधिक ठंड पड़ने वाला महीना मन जाता है विशेष रूप से कल मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार कल का मौसम दिल्ली के बहुत ठंडा होने वाला है इस हफ्ते दिल्ली मे तापमानप 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है आज के दिन दिल्ली का तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है |
Delhi Weather
दिल्ली मे बढती ठंड और घने कोहरे के कारण लोगो को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है जैसे कोहरे की वजय से ट्रेनों के आवागमन मे देरी जिससे लोग सही समय पर अपने कार्यो को नहीं कर पाते है और सड़को पर ट्रैफिक लगना कोहरे के कारण जगह-जगह ट्रैफिक लग जाता है जिससे लोग अपने दफ्तरों पर समय से नहीं पहुंच पाते है इस ठंड के कारण बच्चो की शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है क्योकि अधिक ठंड पडने के कारण सरकार द्वारा विद्यालयों का अवकाश कर दिया जाता है |
सर्दी मे कोहरे से बचने के उपाय
- सर्दी मे गर्म कपडे पहनना बेहद जरुरी होता है स्वैटर ,जैकेट और शॉल के द्वारा शरीर को ठंड से बचाया जा सकता है
- सर्दी मे बाहर निकलने से पहले मुँह और नाक को अवश्य ढके
- सड़क पर सतर्क रहे क्योकि जब घना कोहरा छाया होता है तो रास्ते मे चलने वाले वाहन दिखाई नहीं पडते है और गाडी चलते समय भी गाडी को धीमा और सावधानीपूर्वक चलाये
- ठंड के कारण बहुत सारी बीमारियाँ भी शरीर मे हो जाती है जैसे जुकाम ,बुखार ,गला खराब तो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जिया खाये हुए पानी को गर्म करके पिए
दिल्ली में कल का मौसम बेहद सर्द और कोहरे से भरा रहेगा, जिसमें तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। ऐसे में लोगों को सर्दी और कोहरे से बचाव के उपायों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।