Jagdeep Singh: क़्वान्टमस्केप के पूर्व सीईओ जगदीप सिंह है दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले भारतीय |

Jagdeep Singh: भारतीय मूल के जगदीप सिंह का नाम इन दिनों चर्चाओ मे खूब चल रहा है क्योकि जगदीप सिंह दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी बन गए है जगदीप सिंह रोजाना 48 करोड़ रुपए कमाते है और साल के 17,000 करोड़ जगदीप सिंह से ज्यादा दुनिया मे कोई कर्मचारी सैलरी नहीं कमाता है जगदीप सिंह की यह कहानी एक भारतीय होकर पूरी दुनिया के लिए और भारतीयो के लिए प्रेरणा है |
Jagdeep Singh: की शिक्षा
जगदीप सिंह ने अपनी शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की और फिर स्टैनफोर्ड विश्वविधालय से इंजीनियरिंग से मास्टर डिग्री प्राप्त की इसके बाद उन्होंने बर्कले के हास स्कूल ऑफ बिज़नेस से MBA किया है उसके बाद जगदीप सिंह ने कई तकनिकी कंपनीयो के साथ तकनीकों पर काम किया
बड़े ग्रुप्स पर लगाए पैसा
जगदीप सिंह ने क़्वान्टमस्केप नाम की कंपनी 2010 मे शुरू की यह कंपनी नई जेनरेशन की सॉलिड बैटरीज पर काम करती है यह बैटरीया इलेक्ट्रिक वाहन और एनर्जी एफिशिन्सी को बढ़ाने और चार्जिंग को काम कर देती है ईवी की दुनिया मे यह क्रांति लेकर आई है इसने जगदीप सिंह को एक दूरदर्शी और कामयाब बिज़नेस मैन की तरह उबारा जिसके बाद वोक्सवैगन और बिलगेट्स जैसे उघोगपतियों को इन्वेस्ट करने पर मजबूर किया |
क़्वान्टमस्केप के CEO पद से दिया इस्तीफा
पिछली वर्ष 2024 मे जगदीप सिंह ने अपने CEO पद से इस्तीफा दे दिया और क़्वान्टमस्केप कंपनी मे CEO पद की पदवी शिव शिवराम को सौपी वर्तमान मे जगदीप सिंह स्टील्थ स्टार्टअप पर काम कर रहे है और इलेक्ट्रिक तकनिकी दुनिया मे दुबारा से क्रांति लाने के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है |