विजय हजारे ट्रॉफी मे विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए विश्व रिकॉर्ड बना दिया|

भारतीय टीम से करुण नायर बहुत दिनों से बाहर चल रहे है लेकिन करुण नायर घरेलू टूनामेंट मे खेलते हुए अपना दम दिखा दिया है की वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाज है करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 541 रन ठोक दिए है और महत्वपूर्ण बात यह है की करुण नायर 541 रन बनाने के बाद आउट हुए है इस तरह करुण नयार बिना आउट हुए इतने रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है जिससे उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के पूर्व Allrounder जेम्स फ्रेंकलिन के नाम था उन्होंने साल 2010 मे बिना आउट हुए 527 रन बनाये थे |
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों मे से चार मैचों मे शतक जेड है इस सीजन मे पहले जम्मू कश्मीर के सामने 112 रनो की नाबाद पारी खेली उसके बाद छत्तीसगढ़ के सामने 44 रनो की नाबाद पारी खेली उसके बाद नायर ने चंडीगढ़ के सामने 163 रनो की नाबाद पारी खेली 31 दिसंबर को करुण नायर ने तमिलनाडु के खिलाफ 111 रनो की नाबाद पारी खेली और अब उत्तरप्रदेश के खिलाफ 112 रन की पारी खेली और पहली बार आउट हुए लेकिन इसी के साथ करुण नायर ने यह विश्व रिकॉर्ड बना दिया
करुण नायर की भारतीय टीम से गुहार
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी मे पांच मैचों मे से चार मैचों मे ताबडतोड शतक लगाए है करुण नायर पिछले 8 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है नायर ने 2016 मे भारतीय टीम मे डेब्यू किया था इस दौरान नायर ने 62.33 की औसत से 374 रन बनाये थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीहरा शतक भी लगाया था लेकिन उसके बाद भी नायर का अगले दौरे पर करुण नायर का सलेक्शन नहीं हुआ|