Best Post Office: पोस्ट ऑफिस RD Scheme मे प्रतिदिन 100 रुपए जमा करके 6.7% की ब्याज दर के साथ छोटे निवेशको 5 साल मे 2,14,097 का सुरक्षित रिटर्न देती है|

Best Post Office: पोस्ट ऑफिस की RD Scheme एक गरीब और मध्यमवर्गीय लोगो को पसंद आने वाली योजना है यह योजना जिन लोगो के लिए है जो लोग छोटी-छोटी धनराशि बचाकर अपने भविष्य के लिए बड़ी धनराशि बनाना चाहते है यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय लोगो के लिए मुनाफा देने का अच्छा साधन बन गई है इस Scheme मे ग्रामीण क्षेत्रों से लेके शहर के लोग सभी इस Scheme हर वर्ग के लोग इसमें निवेश करते है|
Best Post Office: RD स्कीम क्या है|
पोस्ट ऑफिस की RD (Recurring Deposit) स्कीम यह उन छोटे निवेशकार के लिए है जो अपनी धन राशि को सुरक्षित रखना चाहते है और अपने भविष्य के लिए बडी राशि बनाना चाहते है इसलिए यह योजना लोगो को 6.7% की अच्छी ब्याज दर पर लाभ मिलता है|
ब्याज दर और निवेश दर की अवधि
यह Scheme वर्तमान मे 6.7% ब्याज दर प्रदान करती है िडकी अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष के लिए होती है आप जितने लम्बे समय के लिए निवेश करेंगे उतना ही रिटर्न अर्जित कर सकते है
निवेश और रिटर्न की गणना
यदि आप RD (Recurring Deposit) Scheme मे आप निवेश करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इस स्कीम की गणना जननी होगी अगर आप रोजाना 100 रुपए निवेश करते है तो महीने का 3000 रुपए का निवेश होगा इस योजना के तहत 5 वर्षो के बाद कुल राशि 1,80,000 होगी 6.7% ब्याज दर के आधार पर, मैक्योरिटी पर लगभग 34,097 ब्याज मिलेगी जिसके आपकी कुल राशि 2,14,097 हो जाएगी|
Post Office RD Scheme से मिलने वाले लाभ
- Post Office RD Scheme मे लाभ लेने के लिए आपको केवल 100 रुपए ही जमा करने होंगे|
- इस योजना मे आप अपने अनुसार काम या ज्यादा राशि जमा कर सकते है|
- इस योजना मे आप कई अकाउंट खोलकर इस योजना मे निवेश कर सकते हो|