ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अब भारत WTC फाइनल मे कैसे पहुंचेगा

WTC फाइनल :ऑस्ट्रेलिया से मिली चौथे टेस्ट मे 184 रन की करारी हार के बाद अब भारत का WTC फाइनल मे पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है|

WTC फाइनल : ऑस्ट्रेलिया से मिली चौथे टेस्ट 184 रन की हार से भारतीय प्रशशंको को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योकि भारतीय टीम का WTC फाइनल खेलना अब मुश्किल है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की श्रृंख्ला मे ऑस्ट्रेलिया 2-1 से बढ़त बनाये हुए है| और एक मुकाबला ड्रा रहा अब सिर्फ एक मैच बचा है अगर उस मैच को भारत जीत जाता है तो श्रृंख्ला भारत 2-2 पर खत्म कर सकता है|

WTC फाइनल: भारत कैसे पहुंचेगा

भारत के ऑस्ट्रेलिया से चौथे टेस्ट मैच मे हारने के बाद भारत का अब WTC फाइनल मे पहुंचने की उम्मीदे काम हो गई है लेकिन अगर भारत आखिरी बचा हुआ मैच ऑस्ट्रेलिया से जीत लेती है और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से दोनो मैच हार जाती है तो भारत WTC फाइनल मे पहुंच जायेगा

साउथअफ्रीका 66.67 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है और WTC फाइनल मे पहुंच चूका है और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 61.46 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है,भारत 52.78 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है,नूज़ीलैण्ड 48.21 पॉइंट्स के साथ चौथे और श्रीलंका 45.45 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है|

Leave a Comment