pm vishwakarma yojana online apply: पीएम विश्वकर्मा योजना साल 2023 मे पीएम के नेतृत्व मे शुरू की गयी थी इस पोस्ट मे हम आपको पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है और कैसे लाभ उठा सकते है बताएंगे|

हमारे देश भारत मे अनेको प्रकार की योजनाए चलाई जाती चाये वह महिलाओ के लिए हो या बच्चो के लिए और लड़कियों के लिए हो ऐसे ही पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई जाती है इस योजना का नेतृत्व हमारे देश के प्रधानमंत्री करते है| पीएम विश्वकर्मा योजना के द्वारा हमारे देश के छोटे उद्योगपतियों को लाभ देना है|
pm vishwakarma yojana online apply: कैसे करे
- सबसे पहले pm vishwakarma योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाए|
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और आधार kyc को पूरा करे|
- उसके बाद कारीगर पंजीकरण फॉर्म के लिए आवेदन करे|
- उसके बाद पीएम विश्वकर्मा ऑनलाइन id और प्रमाण पत्र डाउनलोड करे|
- उसके बाद योजना के तहत जो भी लाभ मिलते है उनके लिए आवेदन करे|
pm vishwakarma yojana: जरुरी पात्रता
- ऐसे छोटे कारीगर जो हाथो से काम करते हो जिनके पास काम करने के लिए कोई साधन न हो|
- मुख्य रूप से मोची ,दर्जी ,मूर्तिकार ,फेरी लगाने वाले ,और रेडी लगाने वाले और बाल काटने वाले आदि छोटे उद्योगपति
- जिन व्यक्तियों के पास कोई बड़ा काम नहीं हो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है|
pm vishwakarma yojana: के लाभ
- अगर आप pm vishwakarma yojana से जुड़ने के लिए आपका कुछ दिनों के लिए परीक्षण लिया जाता है जिसके लिए आपको हर दिन के लिए 500 रुपए दिए जाते है|
- लाभार्थी को योजना के जुड़ने के बाद 15000 रुपए दिए जाते है|
- पीएम योजना के तहत फ्री ब्याज दर पर लोन दिया जाता है|
- आपको पहले 1 लाख रुपए का लोन दिया जाता है अगर लाभार्थी 1 लाख का लोन समय पर चुका देता है तो 2 लाख रुपए का अतिरिक्त लोन देना का प्रावधान है |