tafcop sim card: तफकोप portal ऐसा पोर्टल है जिसमे आप अपने सिम कार्ड के बारे मे जानकारी ले सकते है अगर किसी ने आपके आधार कार्ड को उसे करके कोई दूसरी सिम निकलवाई हो और वह उस सिम का गलत तरीके से इस्तमाल कर रहा हो आप यह चेक करके की आप कोनसा नंबर चला रहे हो कोनसा नंबर आपका नहीं है आप उस नंबर को बंद करवा सकते हो|

आजकल सिम कार्ड्स को लेकर बहुत फर्जीवाड़ा हो रहा है जब आप नई सिम निकलवाने जाते है तो आपके आधार कार्ड का इस्तमाल करके दूसरी सिम निकल लेते है है और उस सिम का गलत कार्यो को करने के लिए करते है गलत काम वह रहे होते है और सिम आपके नाम से चल रही होती है ऐसे मे आपको सावधानी वरतने की जरूरत है आप tafcop portal का इस्तमाल करके जान सकते है की कोई आपने नाम से फर्ज़ी सिम तो नहीं चला रहा है|
tafcop sim card: कैसे जाने आपके नाम से कितनी सिम कार्ड है
- tafcop की ऑफिशल वेबसाइट tafcop.sancharshathi.gov.in
- tafcop भारतीय पुलिस द्वारा चलाये जाने वाला web portal है|
- जो वित्तय धोखाधडी और साइबर आपत्तियों से लड़ने के लिए इस्तमाल किया जाता है|
- इस tafcop portal का इस्तमाल भारतीय पुलिस अधकारियों द्वारा किया जाता है|
- ताकि वह पूरी जानकारी संग्रह कर सके |
- उन्हें विश्लेषण कर सके और कार्यवाई कर सके|
- पुलिस अधिकारी tafcop की मदद से तकनिकी कार्यवाही कर सके|
- यदि आप पुलिस अधिकारी हो तो आप tafcop portal मे लॉगिन कर सकते हो|
- और सिम कार्ड के द्वारा हो रही धोखाधडी के खिलाफ लडाई मे अपना सहयोग दे सकते हो |
फेक सिम कार्ड का पता कैसे करे
दोस्तों जब आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चर कोड और otp डालके क्लिक करेंगे तो आप tafcop portal मे लॉगिन हो जायेंगे उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे not my number ,not required , required उसके बाद आपको सभी आपके आधार कार्ड से registered number आपको दिख जाएंगे उसके बाद आपको यह देखना है की कोनसा number आप इस्तमाल करते हो और कोनसा number फर्जी है फर्जी नंबर को आप बंद कर सकते है|