Sikandar Poster: सलमान खान की फिल्मो का उनके फंस बेसब्री से इंतज़ार करते है अब सलमान खान ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है|

सलमान खान की फिल्मो का उनके फैंस को उनकी फिल्मो का बेसब्री से इन्तजार रहता है सलमान खान सिनेमाघरो मे लास्ट फिल्म टाइगर 3 आई थी उसके बाद अभी तक उनकी कोई भी फिल्म सिनेमाघरो मे नहीं आयी लेकिन अब सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर का आज पोस्टर रिलीज कर दिया है और कल सलमान खान अपने जन्मदिन पर सिकंदर का टीज़र रिलीज़ करेंगे|
कल 27 दिसंबर को सलमान खान 59 साल के हो जायेंगे अपने जन्मदिन मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर का टीज़र सुबह 11 बजकर 7 मिनट रिलीज करेंगे सिकंदर अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी
सिकंदर फिल्म के डायरेक्टर A.R Murugadoss है जो बड़ी-बड़ी साउथ फिल्मो के डायरेक्टर रह चुके है|
See u again kal subah theek 11.07 baje… #SikandarTeaserTomorrowhttps://t.co/3odhAvSVgR #SajidNadiadwala’s #Sikandar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 26, 2024
Directed by @ARMurugadoss@iamRashmika @DOP_Tirru@NGEMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/ik7Vgi2w7f
सिकंदर फिल्म के प्रोडूसर Sajid Nadiadwala है सलमान खान ने Sajid Nadiadwala के साथ पहले भी मुझसे शादी करोगी और किक जैसी सुपरहिट फिल्मो मे काम किया है| इस फिल्म मे सलमान खान एक नए अंदाज़ मे देखने को मिलेंगे जो उनके फैंस के लिए कोई त्यौहार से कम नहीं होगा|