SBI PO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद के लिए 600 भर्ती निकली गई है इसका आवेदन उम्मीदवार जल्द कर सकेंगे|

SBI PO Recruitment 2024:स्टेट बैंक इंडिया ने प्रोबेशनर ऑफिसर (PO) के लिए 600 पदों पर भर्तियां निकली है जिसमे SBI ने अपना ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है नोटिफिकेशन के अनुसार SBI PO भर्ती की पंजीकरण प्रिक्रिया कल से शुरू होगी| उम्मीदवार SBI की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है|
SBI PO चयन प्रिक्रिया
SBI PO की चयन प्रिक्रिया इन निन्मलिखित चरण के द्वारा होगी|
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साइकोमेट्रिक टेस्ट/ग्रुप टेस्ट /इंटरव्यू
अंतिम चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट/ग्रुप टेस्ट के लिए 20 अंक और सक्षारतार 30 अंक शामिल है अंतिम मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और चरण III के आधार पर होगी|
SBI PO पात्रता मापदंड
- SBI PO मे आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए|
- अंतिम वर्ष व् अंतिम सेमेस्टर वाले छात्र आवेदन कर सकते है लेकिन जब उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा तब उनकी डिग्री का पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
आवेदन फीस
जरनल\ओबीसी /एडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए का शुल्क देना होना| और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कोई शुल्क नहीं भरना होगा|
SBI PO के लिए आवेदन कैसे करे|
- सबसे पहले आप SBI स्टेट बैंक इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाइए|
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लीक करे|
- उसके बाद फॉर्म को ठीक से भरे
- आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म को भरे|
- जरुरी दस्तावेज अपलोड करे|
- समय सीमा से पहले आवेदन फॉर्म को सबमिट करे|
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले|