Budget 2025: 8वे वेतन का होगा ऐलान? सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी

Budget 2025: मे सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी मिल सकती है जिसमे केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 8वे वेतन की घोषणा हो सकती है|

Budget 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुसखबरी लेकर आ सकता है क्योकि सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स बहुत समय से 8वे वेतन आयोग की घोषणा का इंतज़ार कर रहे थे क्योकि हर दस साल मे वेतन मे बढ़ोतरी होनी की प्रिक्रिया चली आ रही है पिछली बार 2016 मे 7वे वेतन आयोग मे सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के वेतन मे बढ़ोतरी हुई थी|

Budget 2025: सैलरी और पेंशन मे बढ़ोतरी

बजट 2025 मे सैलरी और पेंशन मे बढ़ोतरी हो सकती है रिपोर्ट्स के अनुसार फिटमेंट फैक्टर 3.68 हो सकता है अगर ऐसा हो जाता है तो सरकारी कर्मचारियो की सैलरी न्यूमत्तम सैलरी 18000 से बढ़ाकर 34,560 हो सकती है वही पेंशनर्स के लिए पेंशन की राशि बढ़कर 17,280 हो सकती है इस बार 8व वेतन भी मॅहगाई और जरूरतों को देखकर किया जायेगा पिछली बार 7वे वेतन का फिटमेंट फैक्टर 2.7 तय किया गया था|

DA और PA मे बढ़ोतरी

हाल ही मे केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA और PA मे बढ़ोतरी की है जिससे सरकारी कर्मचारियों का मॅहगाई भत्ते मे 3% की बढ़ोतरी हो गई अब सरकारी करमचरियो और पेंशनर्स की उप्पेक्षा 8वे वेतन से बढ़ गई है|

कर्मचारीयो मे नाराजगी

8वे वेतन आयोग मे हो रही देरी को लेकर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स मे बहुत नाराज़गी थी और इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों ने विरोध और प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया था|

कर्मचारीयो की बढ़ी उम्मीदे

लेकिन अब सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स 8वे वेतन आयोग से बहुत उम्मीद लगा कर बैठे की सरकार उनकी माँगो को पूरी करेगी और 2025 का वजट कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत लेकर आएगा|

Leave a Comment