Popcorn पर GST: पॉपकॉर्न पर GST मचा बवाल

Popcorn पर GST लगा GST को लेकर इस समय चर्चाओं का विषय बना हुआ है पॉपकॉर्न को लेकर सरकार ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है|

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 55वी काउंसिल बैठक की जिसमे पॉपकॉर्न पर लगे GST का मामला सामने आया जिससे देशभर के बवाल मच गया चाये वह सोशल मीडिया हो या राजनैतिक पार्टिया सभी का विषय केवल पॉपकॉर्न पर लगे GST ही था |

Popcorn पर तीन प्रकार के टैक्स

GST Council की 55वी बैठक मे यह फैसला लिया गया की पॉपकॉर्न पर तीन प्रकार की GST लगाई लगेगी पॉपकॉर्न पर फ्लेवर के हिसाब से GST लगाई जाएगी जिसमे साधारण नमक और साधारण मसाले से तैयार किये गए पॉपकॉर्न पर 5% अगर यही नमक और मसाले वाले पॉपकॉर्न यदि पैकेट मे होंगे तो GST 12% होगी और पॉपकॉर्न शुगर फ्लेवर या किसी अन्य फ्लेवर का होगा तो 18% GST लगेगी|

पॉपकॉर्न पर लगी GST पर लोगो के सवाल

पॉपकॉर्न पर लगा GST पुरे देशभर मे चर्चा का विषय तो बन ही रहा है और लोग सरकार से इस विषय कुछ सवालों थे जिनका वह जवाब कहते है |

  • कॉउन्सिल के मुताबिक पॉपकॉर्न पर किसी भी तरह का कोई भी नया टैक्स लगा ही नहीं गया है यह पहले से लगे टैक्स की दरों को स्पष्ट किया गया है
  • कॉउन्सिल ने बताया की खाद्य पदार्थो की सभी वस्तुओ को हॉर्मोनाइज्ड सिस्टम के अनुसार नोटिफाई किया जाता है इस सिस्टम का यूज 200 के अधिक देशो मे किया जाता है जिसे वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्ग्रेनाइजेशन (WCO) द्वारा डेवलप इंटरनेशनल गुड्स नॉमेकलेचर है जो की इंटरनेशनल बिज़नेस मे 98% कवर करता है
  • GST कॉउन्सिल ने कहा की कुछ सलेक्टर्स अलग-अलग टैक्स रेट्स की मांग कर रहे थे ऐसे मे इस विवाद को निपटाने के लिए पॉपकॉर्न पर पहले से लगे 5% ,12% ,18% दरों को स्पष्ट किया गया है|
  • GST कॉउन्सिल ने खा मूवी थिएटर मे पॉपकॉर्न आमतौर पर ग्राहकों को अनपेड दिए जाते है और सरकार द्वारा तय की हुई 5% GST की लगती इसका मतलब सिनेमाघरो मे खाने पीने की चीजों के लिए एक्स्ट्रा खर्चा नहीं होगा|

Leave a Comment