RPSC Teacher Recruitment: RPSC ने सीनियर अध्यापको के लिए 2129 पद निकाले है| आवेदन की प्रिक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 24 जनवरी 2025 तक चलेगी|

RPSC Teacher Recruitment
राजस्थान मे RPSC द्वारा अध्यापक सेकेंड ग्रेड की 2129 भर्ती निकली है छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है उम्मीदवार RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हो|
RPSC ने यह वैकेंसी कुल 8 विषयो के लिए निकली है-हिंदी ,इंग्लिश ,उर्दू ,पंजाबी ,संस्कृत ,पंजाबी ,सामाजिक विज्ञान ,गणित , विषयो के लिए निकली है| परीक्षा लिखित होगी लेकिन अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है|
RPSC Teacher Vacancy
कुल पद -2129
पदों का विवरण-गैर अनुसूचित छेत्र 1727 पद और अनुसूचित छेत्र मे विभिन्न पर वरिष्ठ 402 पद|
योग्यता – उम्मीदवार को प्रासंगिक विषय के साथ स्नांतक और बी.एड./डी. एड का प्रमाण पत्र उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्व विधालय से सम्बन्धित विषय मे ग्रेजुऐशन की डिग्री के साथ एजुकेशन मे ग्रेजुऐशन या मास्टर डिग्री होना अनिवार्य|
आयु सीमा -उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए| आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी आरक्षित वर्ग को आयु सीमा मे छूट दी जाएगी|
आवेदन शुल्क- जरनल केटेगरी के लिए 600 रुपए ओबीसी वर्ग और एससी और एसटी वर्ग के लिए 400 रुपए और आवेदन मे सुधार के लिए 500 रुपए है|
चयन प्रिक्रिया – लिखित परीक्षा का आधार पर

परीक्षा का पैटर्न
- परीक्षा दो भागो मे होगी|
- पेपर 1: 200 अंक 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होंगे| समय सीमा 2 घंटे होगी|
- पेपर 2: 300 अंक 150 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होंगे| समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट होगी|
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिमाई अंक कटेंगे|