हरियाणा के सोनीपत मे काँपी धरती 3.5 की तीव्रता से आया भूकंप|

हरियाणा के सोनीपत मे बुधवार की दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया |

हरियाणा के सोनीपत मे बुधवार की दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर नापी गई भूकंप के झटके हरियाणा के सोनीपत,रोहतक,पानीपत मे महसूस हुए|

हरियाणा भूकंप

हरियाणा के रोहतक मे 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया जिससे लोग अपने घरो से बाहर निकलकर सड़को पर आ गए भूंकप की गहराई 5 किलोमीटर नापी गई|

कुछ दिनों पहले भी हरियाणा मे भूकंप के झटके महसूस किये गए थे उस समय भूकंप की तीव्रता 3 नापी गई थी और 7 किलोमीटर की गहराई नापी गई थी फरीदाबाद मे भी कुछ दिनों पहले भूकंप के झटके एक दिन मे दो झटके महसूस किये गए थे पहला झटका सुबह 10.54 बजे और दूसरा 11.43 बजे लगा था जिसकी तीव्रता 2.4 नापी गई थी|

प्रशासन ने कहा शर्तक रहे|

लगातार हरियाणा मे भूकंप आ रहे है उसको देखकर प्रशासन ने लोगो से अपील की है की सावधानी बनाये रखे इस तरह के छोटे झटके हलाँकि कोई परेशानी पैदा नहीं करते है परन्तु लोगो को सावधान रहने की और सावधानी बरतने की जरुरत है|

Leave a Comment