तनुष कोटियन भारतीय टीम मे शामिल होंगे तनुष कोटियन को भारतीय टीम मे रविचंद्रन अश्विन के Replacement मे लिया गया है|
हाल ही मे हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर 2024 से खेला जायेगा लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के बाद भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया इसलिए अश्विन के Replacement मे तनुष कोटियन को भारतीय खेमे मे चौथे और पांचवे टेस्ट मैचों के लिए टीम मे शामिल किया गया है|
तनुष कोटियन का Domestic प्रदर्शन
तनुष कोटियन 26 वर्ष के भारतीय क्रिकेटर है कोटियन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे 41.21 की औसत से 1525 रन बनाये है और 25.70 की औसत से मदद से 101 विकेट लिए है तनुष कोटियन को 2023-24 मे हुए रणजी ट्रॉफी मे प्लेयर ऑफ़ थे टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया था तनुष कोटियन ने 2023-24 के रणजी मे 41.83 की औसत से 502 रन बनाये और 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए|
तनुष कोटियन इस समय अहमदाबाद मे है वहाँ से वो मुंबई आएंगे उसके बाद मंगलवार को कोटियन मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे|
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी की Update
ऑस्ट्रेलिया मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जहाँ पर भारत ने पहले टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया को 295 रनो से करारी शिकस्त दी वही दूसरे टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करके भारत को 10 विकेट से मात दी और तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा अब भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज मैं 1-1 पॉइंट की बराबरी के साथ बने हुए है|