ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म लापता लेडीज बाहर

ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म लापता लेडीज बाहर हो हो जाने पर किरण राव ने हुई इमोशनल पोस्ट के जरिये जाहिर किया दुःख|

ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म लापता लेडीज बाह

लापता लेडीज जब ऑस्कर के लिए नांमांकित हुई थी तो भारतीयों प्रशंशक बहुत खुश थे क्योकि उनको यह भरोसा था की लापता लेडिस भारत के लिए जरूर ऑस्कर लेकर आएँगी लेकिन अब जब लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर कर दिया है तो भारतीय सिनेमा प्रंशको को बहुत बड़ा झटका लगा है|

किरण राव की प्रतिक्रिया

किरण राव लापता लेडीज फिल्म की डायरेक्टर थी उन्होंने लापता लेडीज फिल्म को कड़ी मेहनत से बनाया था और जब लापता लेडीज ऑस्कर मै गयी तो उनको उम्मीद थी की वह लापता लेडीज फिल्म ऑस्कर मै अच्छा करेगी लेकिन अब जब ऑस्कर लापता लेडीज ऑस्कर से बाहर हो गई है तो किरण राव ने अपनी प्रतिकिया जाहिर की है किरण राव ने कहा है की- आपके प्यार और समर्थन के लिए धनयवाद और किरण ने अपनी इस इस्टाग्राम पोस्ट पर आँखों से आँसू आने वाला इमोजी भी लगा रखा था|

किरण राव की यह इमोशनल प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि फिल्म निर्माण एक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया होती है, जिसमें निराशा और सफलता दोनों ही हिस्से होते हैं। “लापता लेडीज” भले ही ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई, लेकिन इसने भारतीय सिनेमा की सीमाओं को और भी विस्तार दिया और दुनिया भर में महिलाओं के संघर्ष को उजागर किया। किरण राव का यह सफर न केवल एक निर्माता के रूप में, बल्कि एक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सिनेमा का हिस्सा बनने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।

Leave a Comment