अजिंक्य रहाणे ने खेली शानदार पारी लेकिन शतक से चुके मात्र दो रन से| लेकिन श्रेयस अय्यर की की कप्तानी पारी से मुंबई ने जीता मैच|

सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी(SMAT):सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी(SMAT) ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच खेले जा रहे है SMAT का पहला मुकाबला वरोडा और मुंबई के बीच हुआ जिसमे अजिंक्य रहाणे के 98 और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी 46 रन की बदौलत मुंबई ने पहले सेमीफाइनल मैच मै वडोदा को हरा दिया|
मुंबई ने पहले सेमीफाइनल मैच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिससे मुंबई ने वरोदा को 158 रन पर रोक दिया मुम्बई के गेंदबाज़ो ने अच्छा प्रदर्शन किया मोहित अवस्ति और तनुष कोटियन ने 2-2 विकेट लेकर वरोदा के बल्लेबजों को 158 रनो पर रोक दिया|
अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी
अजिंक्य ने SMAT के सेमीफाइनल मैच मै अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया जिसमे उन्होंने शानदार 98 रनो की पारी खेली लेकिन उनकी यह शानदार पारी और बेहतर हो सकती थी लेकिन रहाणे मात्र दो रनो से अपने शतक से चूक गये और जब वह 98 रन पर थे तब मुंबई को जितने के लिए भी मात्र दो रनो की आवश्यता थी|

हार्दिक पंड्या रहे फ्लॉप:
SMAT: हार्दिक पंड्या पहले सेमीफाइनल मैच मै अपनी बल्लेबाजी मै फ्लॉप साबित हुये उन्होंने मुंबई के खिलाफ 6 गेदो मै 5 रन ही बनाकर आउट हो गये और वरोदा टीम के खिलाड़ियों का भी कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला वरोदा टीम के कप्तान कुणाल पंड्या 30 रन और ओपनर शाश्वत रावत ने 33 रन की पारी खेली मध्यम वर्ग बल्लेबाज शिवलिग शर्मा ने 36 रन की नाबाद पारी खेली|