RPSC Teacher Vacancy: राजस्थान अध्यापको के लियें 2129 पदों पर भर्ती

RPSC Teacher Vacancy राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अध्यापक पदों के लिए 2129 Vacancy का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे अलग-अलग subjects के पद रखे गये है,अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350,सामाजिक के 88,हिंदी के 288, विज्ञान के 350,पंजाबी के 64,संस्कृत के 309 और उर्दू के 9 पद है टीएसपी के 402 और नॉन टीएसपी के 1727 पद रखे गये है जिसमे उम्मीदवार अपनी विषय का चयन कर सकता है इस post के आवेदन 26 दिसम्बर 2024 से भरे जायेंगे| फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 जनवरी की तय की गई है|

योग्यता (RPSC Teacher Vacancy)

हिंदी ,गणित ,संस्कृत ,पंजाबी,उर्दू ,अंग्रेजी सम्बंधित विषियो मै ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है|

सामाजिक विज्ञानं के लिए -इतिहास, भूगोल,अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र,राजनैतिक विज्ञान ,दर्शनशास्त्र या लोकप्रकाशन मैं से किन्ही दो विषयो के साथ ग्रेजुशन या डिग्री या डिप्लोमा

विज्ञान के लिए -फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,जुलोजी ,बॉटनी ,माइक्रो बायोलॉजी ,बायोटेक, बायो केमिस्ट्री मैं मैं से किन्ही दो विषयो के साथ ग्रेजुशन या डिग्री या डिप्लोमा

आयु सीमा

18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे|

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान के अनुसूचित पिछड़ा वर्ग जाती के पुरुषो को 5 वर्ष की छूट|

राजस्थान के अनुसूचित पिछड़ा वर्ग की महिलाओ के लिये 10 वर्ष की छूट|

आवेदन फीस

सामान्य व किमीलेयर वर्ग अन्य पिछडा\अतिपिछड़ा वर्ग -600 रूपये

राजस्थान के नॉन किमीलेयर वर्ग अन्य पिछडा\अतिपिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाती व् अनुसूचित जनजाति -400रूपये

सभी दिव्यांगजन -400 रूपये

आप इस तरह से RPSC Teacher Vacancy आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है|

Leave a Comment