ऑस्ट्रेलिया के सामने इंडिया हुई सरेंडर सीरीज 1-1 से बराबर भारत की 10 विकेट से हार

india vs australia के बीच दूसरा टेस्ट मैच ओवल मे खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मात्र तीन दिन चला भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसमे भारत के बल्लेबाज़ मात्र 180 रन ही बना सके भारत की पहली पारी के मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी मैं 337 रन बनाकर भारत को 157 रनो की लीड दे दी जिसके मुकाबले मैं भारत के बल्लेबाज़ दूसरी पारी मैं भी मात्र 175 रन ही बना सके और ऑस्ट्रेलिया को केवल 19 रन का टारगेट दे सके जिसको ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोये 10 विकेट से भारत को दूसरे टेस्ट मैच मै हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज को 1 – 1 से बराबर कर दिया

हेड और स्टार्क का कहर

हेड और स्टार्क ने मिलकर टीम इंडिया की एक भी नहीं चलने दी ट्रेविस हेड ने अपने करिअर का आठवां और भारत के सामने दूसरा टेस्ट शतक जड़ा ट्रेविस हेड ने महज 141 गेदो मै 140 रन की धुआँधार पारी खेली जिसमे शामिल थे 17 चौके और 4 छक्के वही मिचेल स्टार्क ने पहली पारी मे 6 विकेट चटकाये और दूसरी पारी मे 2 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ साबित हुऐ

टीम इंडिया का फ्लॉप शो

भारतीय बल्लेबाज़ पेहली पारी मैं यशस्वी 0 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने वही राहुल 37 और गिल 31 रन ही बना सके कोहली 7 और पंत 21 रन बना सके रोहित भी 3 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए नितीश के 41 और अश्विन के 22 रनो की बदौलत भारतीय टीम 180 रन ही बना सकी |

दूसरी पारी मै भी भारतीय बल्लेबाज़ों का हाल बुरा ही रहा दूसरी पारी मैं यशवी 21, राहुल 7, गिल 28 ,कोहली 11 और पंत 28,रोहित 6 रन बनाकर फ्लॉप साबित हुये नितीश रेडडी ने दूसरीं पारी मैं भी अपने बल्लेबाज़ी से दर्शको का मनोरंजन किया नितीश 42 रन बनाये जिसके कारण भारतीय टीम 175 रनो तक पहुंच सकी| दूसरे टेस्ट मैच मे भारत की बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही जिसके कारण भारत की 10 विकेट से हार हुई|

Leave a Comment