2025: 2025 साल शुरू हो चूका है और भारत देश मे हर साल बहुत सारी फिल्मे रिलीज़ होती और बहुत ज्यादा पैसे भारत और दुनियाभर से कमाती है इस साल भी बहुत बड़ी फिल्मे रिलीज़ होने वाली है जो 1000 करोड़ नहीं 2000 करोड रुपए कमा सकती है|
2025: सिकंदर
सलमान खान का उनके फैंस बहुत दिनों से सिनेमाघरों मे आने का इन्तजार कर रहे है लेकिन अब उनके दुनियाभर के फैंस का यह इन्तजार खत्म होने वाली है क्योकि सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज़ हो गया है जिसमे सलमान एक नए अवतार मे देखने को मिल रहे है जो की उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है इस फिल्म के डायरेक्टर A.R Murugadoss और प्रोडूसर साजिद नदिअड्वाला है सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी सलमान खान आखिरी बार टाइगर 3 थी जो की बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी| सिकंदर का यह क्रेज देखकर लग रहा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करेगी|
राजा साहब
राजा साहब बाहुबली के स्टार प्रभास की इस साल आने वाली फिल्म राजा साहब फिल्म के कुछ टीज़र और कुछ फोटोज रिलीज़ किये गए है जिनमे प्रभास काफी अलग दिखाई दे रहे है प्रभास की पिछली कुछ फिल्मे लोगो को खास पसंद नहीं आई लेकिन इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे है क्युकी प्रभास इस फिल्म मे नए अवतार मे नज़र आ रहे है राजा साहब फिल्म कॉमेडी और हॉरर होने वाली है इसमें यह प्रभास के लिए एक नया रूप होगा जो उनके फैंस लम्बे समय से इन्तजार कर रहे थे राजा साहब फिल्म के इस साल मई के महीने मे बॉक्स ऑफिस पर आएगी और उम्मीद है धमाकेदार बिज़नेस करेंगी|
थलापति 69
थलापति 69 साउथ इंडियन स्टार थलापति विजय की आने वाली और उनके करिअर की लास्ट फिल्म होने वाली है इसलिए थलापति विजय के फैंस उनकी यह आखिरी फिल्म का इन्तजार कर रहे है और विजय की इस फिल्म को एक त्यौहार बनाने चाहते है हलाकि अभी थलापति 69 फिल्म कुछ ऑफिशल अपडेट नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा की यह फिल्म एक पोलिटिकल ड्रामा होने वाली है और विजय के करिअर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है थलापति 69 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी क्योकि यह फिल्म विजय के करिअर की आखिरी फिल्म होने वाली है तो उनके फैंस इस फिल्म को जरूर देखने जाएंगे|
कुली
कुली साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म है रजनीकांत का साउथ मे हो चाहे नार्थ मे उनका क्रेज अलग ही है इस फिल्म मे सुपरस्टार रजनीकांत साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी कैमिया करते हुए नजर आएंगे और कुली फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज है अभी कुली फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे मे कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन यह फिल्म गर्मियों मे रिलीज़ हो सकती है और बेहतरीन कमाई कर सकती है|
छावा
छावा बॉलीवुड की इस साल आने वाली बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है क्योकि छावा हिस्टोरिकल फिल्म होने वाली है क्योकि यह फिल्म महाराज संभाजी के जीवन पर आधारित होने वाली है इस फिल्म मे महाराज संभाजी का किरदार विक्की कौशल करने वाले है औरंगजेब के किरदार मे बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना निभाने वाले है इस फिल्म को लेकर दर्शक बहुत ज्यादा इच्छुक नज़र आ रहे है क्योकि यह फिल्म भारत की हिस्टोरिकल फिल्म है छावा इस साल 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरो मे रिलीज़ होगी जो की बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स को तोड़ सकती है|
यह वो फिल्मे है जो इस साल बॉक्सऑफिस पर हजार नहीं 2000 करोड़ का ताबडतोड बिज़नेस कर सकती है| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो हमारी इस वेबसाइट फॉलो करे|